गाय खोजकर लाने वाले को 11 हजार का इनाम

Spread the love

विदिशा
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले (Vidisha District) में गौ सेवक (Gau Sevak) ने ऐसा काम किया है जिसकी चर्चा पूरे शहर में है. यहां एक गाय मालिक ने गाय चोरी (Cow Theft) होने पर गाय और चोर को खोजने के लिए रखा ईनाम (Reward) रखा है. बताया जा रहा है कि दीपावली (Diwali 2023) के दिन से ही गाय मिल रही है.

कहां से चोरी हुई है गाय?

दीपावली के दिन माधवगंज से गाय चोरी हुई थी. माधवगंज चौराहे पर रहने वाले संजय राय ने बताया कि दीपावली के दिन गाय को नहला-धुला कर तैयार किया था. घर में दीवाली पूजा (Diwali Puja) की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान कोई व्यक्ति गाय चुरा कर ले गया. गाय मालिक के अनुसार गाय पेट से थी.

गाय मालिक संजय राय ने गाय को खोजने वाले के लिए 11 हजार रुपये और चोर को खोजने के लिए 21 हजार रुपये का ईनाम रखा है. इसके साथ ही 2000 पोस्ट छपवाकर उन्होंने शहर भर में चिपकवाए हैं. और तो और उन्होंने ऑटो के जरिए अनाउंसमेंट भी कराया है. संजय ने बताया कि उनकी गाय के साथ किसी प्रकार की कोई गलत घटना ना हो या उसे अन्य कहीं न छोड़ दिया जाए, इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की है.

You may have missed