घरेलू कामगारों के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करें: WBCPCR Chief

Spread the love

कोलकाता
पश्चिम बंगाल बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डब्ल्यूबीसीपीसीआर) की अध्यक्ष सुदेशना रॉय ने कोलकाता के विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से उनके घरों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का आग्रह किया है। यूनिसेफ ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उनके घरों में काम करने वाली घरेलू सहायिका, रसोइया और चालकों के बच्चों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए खुद से आगे आना चाहिए।

यह कार्यक्रम यूनिसेफ और रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया।

यूनिसेफ की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख अमित मेहरोत्रा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी और रोटरी इंटरनेशनल अकादमिक दबाव के कारण तनाव झेल रहे छात्रों को मनोवैज्ञानिक समर्थन मुहैया कराने के लिए साथ मिलकर काम करेंगे।

मेहरोत्रा ने अभिभावकों से अकादमिक तनाव का सामना कर रहे बच्चों के प्रति अधिक सहानुभूति रखने और उन्हें मनोवैज्ञानिक समर्थन प्रदान करने का अनुरोध किया।

 

 

You may have missed