रोल आब्जर्वर, उपायुक्त दुर्ग ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
विधानसभा क्षेत्र की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के अंतर्गत मतदान केन्द्रों में चल रहे दावा-आपत्ति प्राप्त करने के कार्य का आयोग द्वारा नियुक्त रोल आब्जर्वर डॉ. मोनिका कौंडे़, उपायुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग ने गत दिवस जिले के बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य प्रगति की जानकारी ली तथा अभिहित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि 01 जनवरी 2022 की स्थिति में विधानसभा की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक मतदान केन्द्रों में नाम जोड़ने, काटने एवं संशोधन हेतु निर्धारित फार्म लिये जा रहे है। विशेष अभियान के तहत 21 नवम्बर रविवार को भी मतदान केन्द्रों में दावा-आपत्ति प्राप्त की जावेगी। इस दौरान 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाता आवश्यक दस्तावेज के साथ फार्म-6 भरकर मतदान केन्द्र में जमा कर सकते है। मतदाता प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाईन एप डाउनलोड करके अथवा एनव्हीएसपी डाट इन के माध्यम से आनलाईन फार्म-6 भर सकते है। मतदाता का नाम एक से अधिक मतदान केन्द्र में होना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा (31) के तहत दण्डनीय है। अतः एक से अधिक मतदान केन्द्र में नाम होने पर तथा मृत मतदाता के नाम विलोपन हेतु फार्म-7 भरकर जमा कर सकते है। इसी प्रकार मतदाता परिचय पत्र में त्रुटि होने पर संशोधन हेतु फार्म-8 तथा एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में स्थानांतरण हेतु फार्म-8क भरना होगा।
रोल आब्जर्वर डॉ. मोनिका कौंडे़, उपायुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग बेरला तहसील अंतर्गत ग्राम कुसमी, आनंदगांव आदि के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। उन्होने ने अभिहित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त कर विशेष अभियान दिवस एवं अन्य कार्य दिवस में समय पर मतदान केन्द्र में उपस्थित रहने के निर्देशित किया। इस दौरान बेरला तहसीदार मनोज गुप्ता, नायब तहसीलदार रविन्द्र कुर्रे एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़