शुक्रवार को धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती सिंध समाज के सदस्यों ने तैयारी की पूरी, सामाजिक जनो द्वारा प्रतिदिन नगर भ्रमण कर गुरुनानक देव के विचारो व गाथाओ का किया जा रहा है गुणगान

(कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़)
मो-8770229548
नवापारा राजिम- नवापारा सिंध समाज द्वारा आज गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाई जाएगी ।जयंती के पूर्व प्रभात फेरी प्रतिदिन निकाली जा रही है। सिंध समाज के सदस्यों ने बताया कि कल शुक्रवार को उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठान गुरुनानक जयंती के चलते बंद रहेंगे। बताना लाजिमी होगा कि पूज्य सिंध पंचायत द्वारा गुरुनानक देव की 552 वी जयंती प्रकाश पर्व को लेकर इन दिनों सामाजिक जनों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है।
प्रतिदिन सुबह 4 बजे से प्रारम्भ होने वाले इस प्रभात फेरी मे नगर सिंध समाज के बच्चे बड़े बुजुर्ग महिला पुरुष बड़ी संख्या मे सम्मिलित होते है। और नगर भ्रमण कर बाबा नानक के महिमा का बखान कर रहे है। गोपाष्टमी से प्रारम्भ हुए नगर कीर्तन मे बड़ी संख्या मे गुरुनानक देव के अनुयायी प्रभात फेरी के माध्यम से जुट रहे है। नगर सिंध समाज से अध्यक्ष अनिल जगवानी व सचिव गोविन्द राजपाल ने अमनपथ संवाददाता को बताया कि कोरोना के चलते 2 वर्षो तक बाबा की जयंती नह मनाई गई मगर इस बार पूज्य सिंध पंचायत के तत्वाधान मे बाबा गुरुनानक देव जी की 552 वी जयंती बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाई जावेगी।
उन्होंने बताया की इस वर्ष प्रकाश पर्व के मौके पर प्रातः 10 बजे सभी समाजिकजनों के बीच कीर्तन, दोपहर को लंगर और शाम को भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा।प्रकाश पर्व को लेकर पूज्य सिंध पंचायत सहित सिंधु युवा मण्डल के सदस्य भी आकर्षक लाइटिंग व झालरों से नगर को सजाने का काम कर रही है। इस प्रभातफेरी मे पूज्य सिंध पंचायत के मुख्य सेवादार वीरभान पप्पू ज्ञानचंदानी, समाज के अध्यक्ष अनिल जगवानी, सचिव गोविन्द राजपाल,मुरलीधर,सचदेव,करतार(चिंटू)आयलसिंघानी,दीपक ईसरानी,राहुल ईसरानी प्रतापचंद छाबड़ा ,अनिल छाबड़ा, पुरन लालवानी, रमेश नथानी, हरीश नागवानी, हीरानन्द नारवानी, बलराम साधवानी, दिलीप सेवानी, हरीश साधवानी ,सहित बड़ी संख्या मे नगर सिंध समाज के लोग उपस्थित थे।