मिस एंड मिसेज इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 21 के लिए मेगा ऑडिशन 20 को….

0
Spread the love

द ट्रिटॉन होटल , वी.आई.पी., स्क्वायर , रायपुर में होने जा रही मिस एंड मिसेज़ इंडिया ब्यूटी छत्तीसगढ़ 2021 प्रतियोगिता का ऑडिशन राउंड में दिनांक 20 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य व अन्य राज्य से आने वाले प्रतिभागी अपना परिचय और टैलेंट मंच के माध्यम से देंगे जिसके आधार पर ही उनका चयन ग्रैंड फिनाले के लिए होगा। 13 नवम्बर को आयोजित ऑडिशन के प्रथम चरण में नागालैंड, मुम्बई, भोपाल, रायपुर, बिलासपुर और भिलाई से आये प्रतिभागियों ने टैलेन्ट राउंड में एक्टिंग, डांसिंग और सिंगिंग के माध्यम से अपना हुनर दिखाया इसके साथ इंट्रोडक्शन देकर और वाक करके दिखाया। आयोजनकर्ता दीपक श्रीवास्तव, ड्रीमर् एन आईज ने बताया – इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मॉडलिंग और एक्टिंग में रुझान रखने वालों को फैशन इंडस्ट्री और फ़िल्म इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने में उनकी मदद करना है|

आयोजनकर्ता पी एल एन लकी , स्मार्ट सिनेमा पत्रिका ने बताया – कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले मे फ़िल्म और फैशन इंडस्ट्री के ख्यातिप्राप्त गणमान्य अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे जिनके माध्यम से फैशन और फिल्म इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा|

आयोजनकर्ता पायल शर्मा ( पीहू ), समाज सेविका का मानना है कि महिलाओं और लड़कियों के लिए यह केवल प्रतियोगिता का ही मंच नहीं है वल्कि अंदर छिपी बहुमुखी प्रतिभा को बाहर निकालने और निखारने का मंच है। धनलक्ष्मी, मॉडल – अभिनेत्री के अनुसार ऑडिशन से ग्रैंड फिनाले तक का सफर और उसके बाद विजेता बनना अन्य लड़कियों और महिलाओं को सपने देखने और उसे हासिल करने के किये जानने , सीखने और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा | आयोजन समिति में सुधीर जांगड़े , सुनील श्रीवास्तव समाज सेवी , सुभाष चक्रवर्त्ती और प्रणव विश्वास है | मंच संचालन सेलिब्रिटी एंकर टारगेट के द्वारा किया जावेगा | चयनित प्रतिभागियों को ग्रैंड फिनाले के लिए ग्रूमिंग सेलिब्रिटी मॉडल मनीष सिंघ और भवानी ठाकुर करेंगे |

कार्यक्रम में मेकअप और ब्यूटी पार्टनर माधुरी आहूजा -ग्लैम 21 , माधुरी मेकओवर , फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पार्टनर- बिस्वास फ़िल्म्स है | जज पैनल में शामिल फिल्म स्टार जयेश , फैशन मॉडल्स – शानू ढेकवा , क्षितिज चंद्राकर , अस्मिता राउत और राम कृष्णन जनरल मैनेजर- द ट्रिटॉन होटल की चयन प्रकिया में अहम् भूमिका रहेगी | आयोजन में द स्काईलॉन्ज कैफ़े, वी फ़ॉर नेशन सामाजिक संस्था , राजकुमार कुकरेजा मेमोरियल सोसाइटी , शाहस यूनाइटेड प्रोडक्शन हाउस ( म्यूजिक एल्बम प्रोडक्शन वीनस कंपनी ) मुंबई , मोहोतो स्टूडियो , ए पी किराया भण्डार अपना सहयोग प्रदान कर रहे है।

रायपुर छत्तीसगढ़ में इस भव्य आयोजन के संबन्ध में व अधिक जानकारी व शामिल होने हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए दीपक श्रीवास्तव से 98261-56667 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed