MP विधानसभा चुनाव में इस बार महिलाओं ने दिखाया दम, 34 सीटों पर पुरुषों से रहीं आगे
भोपाल
मध्य प्रदेश में मतदाताओं के उत्साह के कारण इस बार के चुनाव में कई नए रिकॉर्ड बने हैं. निर्वाचन आयोग के फाइनल अपडेट के मुताबिक प्रदेश के 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 34 क्षेत्रों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट वोटिंग के मामले में टॉप पर रही. यहां मतदान का आंकड़ा 90.10 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो साल 2018 के 88.35 प्रतिशत के मुकाबले करीब दो फीसदी ज्यादा है. वैसे पूरे प्रदेश में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 2.10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है.
यहां बताते चले कि मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश में 17 नवंबर को छुटपुट हिंसा के बीच शांति से मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे. मतदान के दिन लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने उत्साह और उमंग के साथ सहभागिता निभाई और बढ़ चढ़कर मतदान किया. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तुलना में इस बार के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज हुई. पोस्टल बैलेट के मतदान प्रतिशत को छोड़ दिया जाए, तो इस वर्ष प्रदेश में 77.15 फीसदी मतदान हुआ.
महिलाओं ने इन 34 सीटों पर किया ज्यादा मतदान
सीट पुरुष महिला कुल महिला 2018
भोपाल 58.61 59.66 59.11 63.52
द.- पश्चिम
चित्रकूट 69.17 74.52 71.67 74.35
पन्ना 74.28 75.44 74.83 73.89
रैगांव 70.52 71.15 70.82 74.73
पवई 75.32 76.02 75.65 77.08
मैहर 75.84 78.24 76.98 78.19
नागौद 75.10 76.70 75.87 78.65
त्योंथर 65.37 72.31 68.66 74.68
अमरपाटन 71.35 79.10 75.07 79.17
रामपुर 72.54 74.76 73.60 76.48
बघेलान
सिरमौर 61 67.81 64.22 67.95
सेमरिया 68.25 73.75 70.88 70.83
मऊगंज 63.92 74.27 67.91 70.88
देवतालाब 59.81 66.91 63.20 65.40
मनगवां 59.40 65.64 62.36 61.67
गुढ़ 68.47 73.02 70.74 73.24
चुरहट 66.64 75.88 71.07 72.86
सीधी 66.48 72.89 69.57 69.54
सिहावल 63.64 75.55 69.31 69.51
चितरंगी 70.53 73.25 71.84 66.51
धौहनी 77.08 77.40 73.64 75.21
पुष्पराजगढ़ 80.11 80.21 80.16 78.46
मानपुर 76.10 78.13 77.09 77.01
ब्योहारी 71.73 77.96 74.75 77.14
जयसिंह 80.15 82.28 81.20 78.17
नगर
जैतपुर 80.80 81.11 80.95 76.52
अनूपपुर 77.59 77.74 77.67 75.41
विजय 77.36 79.15 78.22 77.49
राघवगढ़
सिहोरा 80.39 80.52 80.45 75.31
बिछिया 82.04 82.05 82.04 77.32
निवास 81.97 82.22 82.10 78.48
बैहर 84.51 85.79 85.16 80.64
लांजी 83.52 85.76 84.64 82.24
परसवाड़ा 85.97 86.98 86.48 82.66
मतदान में 2.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वहीं विधानसभा चुनाव 2018 में प्रदेश में 75.05 प्रतिशत मतदान हुआ था यानी 2023 के विधानसभा चुनाव में 2.10 प्रतिशत मतदान की बढ़ोतरी हुई. जिलावार देखें तो, सिवनी जिले में सबसे अधिक 86.29 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह अलीराजपुर जिले में सबसे कम 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट में सबसे अधिक मतदान हुआ है. इस बार का मतदान प्रतिशत 90.10 है, जबकि वर्ष 2018 के चुनाव में 88.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.
अलीराजपुर जिले की जोबट विधानसभा में सबसे कम 54 फीसदी मतदान हुआ है. हालांकि, यहां साल 2018 के विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत में 2.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल 2018 के विधानसभा निर्वाचन में जोबट विधानसभा का मतदान प्रतिशत 52.31 प्रतिशत था, जबकि साल 2023 में यह 54.37 प्रतिशत हो गया है.
लखनादौन में सबसे ज्यादा वोटिंग
वहीं विधानसभा निर्वाचन-2023 में प्रदेश के सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है. यहां साल 2018 में मतदान प्रतिशत 77.98 था, जबकि साल 2023 के विधानसभा निर्वाचन में यह बढ़कर 84.71 हो गया है. यहां मतदान प्रतिशत में 6.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साल 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 230 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 34 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है. सीधी जिले की सिंहावल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-78 में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मत प्रतिशत 11.91 प्रतिशत अधिक है.