वोट किसे दिया? पूछ-पूछकर कुंए से पानी लेने पर लगाई रोक

Spread the love

अशोकनगर
 
अशोकनगर जिले में भले ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मतदान शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करा लिया हो। लेकिन मतदान के दो दिन बाद चंदेरी तहसील के मुंगावली  विधानसभा के नयाखेड़ा  गांव से जो तस्वीर सामने आई है वह सच में हैरान करने वाली है। चन्देरी तहसील मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नयाखेड़ा जो मुंगावली विधानसभा के अंतर्गत आता है। एक राष्टÑीय समाचार चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मतदान के बाद यहां के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। पानी की किल्लत से जूझ रही ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि जिस दिन से चुनाव हुए हैं, उसके बाद ही लोग हमें पानी नहीं भरने दे रहे हैं…जब भी पानी भरने जाते हैं तो वह कसम खिलवाकर पूछते हैं कि तुमने वोट किसको दिया? उसके बाद ही हम पानी भरने देंगे।

जब उनसे से पूछा गया कि किस पार्टी के लोग इस तरह की बात कर रहे हैं? उन्होंने बताया कि लोग कहते हैं कि आपने फूल पर वोट नहीं दिया..इसलिए हम आपको पानी नहीं भरने देंगे। इस पूरे मामले में देखा जाए तो केवल एक समुदाय विशेष के लोगों को इस तरह से परेशान किया जा रहा है। उनको सार्वजनिक स्थानों से पानी नहीं भरने दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश पनप रहा है।

हमारे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी मैं मुंगावली में अपने अफसरों से बात करता हूं।
अमन सिंह राठौर, एसपी अशोक नगर

You may have missed