इंदौर के नौलखा बस स्टैंड के बाहर बस में भीषण आग, 50 यात्री थे सवार

Spread the love

इंदौर 

 स्‍थानीय नौलखा बस स्टैंड के बाहर एक बस में भीषण आग लग गई । कुछ लोगों के अनुसार बस में 50 यात्री सवार थे जो आग लगने से पहले ही उतर गए थे। बस में आग लगते ही सिविल डिफेंस की यातायात मित्रों की टीम द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। फायर ब्रिगेड के अमले द्वारा बस की आग पर काबू पाया गया। बस में आग लगते ही नौलखा बस स्‍टैंड पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। पता चला है कि आग लगते ही चालक बस से कूद गया था।

यह बस इंदौर से अहमदाबाद के बीच चलती है। वहीं कुछ प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगते ही कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई। बताया जाता है कि जिस समय बस में आग लगी उस दौरान बड़ी संख्‍या में बस नौलखा बस स्‍टैंड परिसर में खड़ी हुई थी। आने-जाने वाले यात्रियों की भी इस दौरान बस स्‍टैंड पर बड़ी संख्‍या में मौजूदगी थी।

 

You may have missed