इंदौर के 107 पोलिंग बूथ ऐसे थे, 
जहां पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ

Spread the love

इंदौर

 इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भी मतदाताओं को घर से निकालकर मतदान कराने के लिए मशक्कत की। इसका नतीजा यह रहा कि जिले में इस बार 73.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसमें विधानसभा क्षेत्र इंदौर-एक में ताम्रकर धर्मशाला में बनाए गए बूथ नंबर 256 पर 100 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां मतदाताओं की संख्या 1137 है, इसमें पुरुष 560 और 577 महिला मतदाता है। जिले का एकमात्र बूथ है, जहां पर शत-प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिले में सबसे कम मतदान विधानसभा क्षेत्र सांवेर के गंगोत्री कोल्ड स्टोरेज पर बनाए गए बूथ नंबर 286 पर 16 प्रतिशत रहा। यहां पर 1014 मतदाता है, लेकिन 166 ने ही मतदान किया। इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 2561 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन बूथों पर मतदान वाले दिनभर लंबी कतारें लगी रहीं।

कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र थे, जहां पर मतदाता ने मतदान में विशेष रूची नहीं दिखाई। विधानसभा क्षेत्र इंदौर-तीन में आने वाले जावरा कंपाउंड लायंस क्लब के 184 नंबर मतदान केंद्र पर भी मतदाताओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखाई।

इस बूथ पर मतदाताओं की संख्या 736 थी, लेकिन 302 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। यहां मतदान 41 प्रतिशत ही मतदान हुआ।

You may have missed