प्रदेश में बंपर वोटिंग, छोटे शहरों के मतदाताओं ने निभाई ज्यादा जिम्मेदारी
भोपाल
प्रदेश में इस बार सर्वाधिक रिकार्ड 76.22 फीसदी मतदान हुआ है। वर्ष 1985 के बाद यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है। इसमें डाक मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा तो यह 77 प्रतिशत तक पहुंचने के आसार है। प्रदेश की 85 सीटों पर इस बार अस्सी प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुधनी विधानसभा सीट पर जहां पिछले बार की अपेक्षा कम मतदान हुआ है वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर कमलनाथ मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में सफल रहे है। जिन विधानसभा सीटों पर अस्सी प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है उनमें श्योपुर, पिछोर, चाचौड़ा, राघौगढ़, पृथ्वीपुर, निवाड़ी, जयसिंहनगर, जैतपुर,बहोरीबंद,सिहोरा,शाहपुरा, डिंडौरी, बिछिया, निवास, मंडला, बैहर, लांझी,परसवाड़ा, बालाघाट, बारासिवनी, कटंगी, बरघाट,सिवनी, केवलारी, लखनादौन, गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदुखेड़ा, गाडरवारा, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, छिंदवाड़ा, परासिया, पांर्ढुना, मुलताई, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, टिमरनी, हरदा, सिवनी मालवा, सोहागपुर, पिपरिया, उदयपुरा, सिलवानी, बासौदा, सिरोंज, बुधनी, आष्टा, इछावर, ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सारंगपुर, सुसनेर,आगर, शाजापुर, शुजालपुर, कालापीपल, सोनकच्छ, हाटपिपल्या, खातेगांव, बागली,महेश्वर, कसरावद, थांदला, भांडेर, नागदा-खाचरौद, महिदपुर, तराना, घटिया, बडनगर,रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जौरा, अलोट, मंदसौर,, मल्हारगढ़, सुआसरा, गरोठ, मनासा, नीमच और जावद शामिल है।
कमलनाथ के क्षेत्र में बढ़ा, शिवराज के क्षेत्र में घटा मतदान
बुधनी विधानसभा सीट जहां से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ते है। वहां वर्ष 2018 में 82.97 प्रतिशत मतदान रहा था। वर्ष 2013 में यह 79.27 प्रतिशत था। तेरह के मुकाबले Ñ2018 में मतदान प्रतिशत बढ़ा था लेकिन इस बार 2023 के आम चुनाव में यह पिछले आम चुनाव की अपेक्षा घटकर 81.59 प्रतिशत रह गया है वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट की बात करें तो वर्ष 2018 के आम चुनाव में यहां दीपक सक्सेना कांग्रेस के उम्मीदवार थे उस समय 79.68 प्रतिशत मतदान हुआ था बाद में दीपक सक्सेना ने इस्तीफा दिया और यहां से कमलनाथ ने चुनाव लड़ा था। इस बार छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर पिछले आम चुनाव की अपेक्षा मतदान प्रतिशत बढ़ गया है इस बार यहां 81.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सीट वोट
सैलाना 90%
बरघाट 88.2%
मलहारगढ़ 87.08%
अमरवाड़ा 87.06%
केवलारी 87.03%
थांदला 86.95%
कटंगी 86.83%
खिलचीपुर 86.65%
परसवाड़ा 86.37%
रतलाम ग्रामीण 86.03%
जावद 86.19%
हाटपिपल्या 86%
चौरई 85.82%
तेंदुखेड़ा 85.69%
सोहागपुर 85.35%
बारासिवनी 85.33%
पिछोर 85.42%
जौरा 85.29%
कालापीपल 85.27%
सुसनेर 85.26 %
शाजापुर 85.01 %