आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देवभोग की भूमि पर पहुंचे जनक ध्रुव का जगह जगह हुआ भब्य स्वागत

0
Spread the love

रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग

गरियाबंद देवभोग ;- पीसीसी ने विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश के सबसे बड़े इकाई आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में जनक ध्रुव की नियुक्त किया है।

2013 में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे जनक ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार क्षेत्र के दौरे में पहूचे। देवभोग प्रवेश करते ही ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र मांझी एवं महामंत्री अरुण सोनवानी के नेतृत्व में ध्रुव का जोशीला स्वागत किया गया।बाजे गाजे व जम कर आतिशबाजी के साथ ही ध्रुव को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल माला से लाद दिया।बस स्टैंड से कांग्रेसी जनक ध्रुव के जिंदाबाद के नारे के साथ रैली के शक्ल में विश्राम गृह तक पहूचे।

स्वागत रैली में वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गाचरण अवस्थी,सुखचन्द बेसरा,अरुण मिश्रा,सूरज शर्मा,घनश्याम प्रधान,राजेश तिवारी,राजकुमार प्रधान,अमित मिरी,भोला जगत, खेदू नेगी,सुधीर अग्रवाल,नंद कुमार बघेल,के अलवा परमानन्द सोनवानी, भोजलाल मांझी,लम्बोधर ध्रुव,दयाशंकर सोना,योगेंद्र सोनवानी,टीकम बीसी,अमरचंद माझी ,सुधर कश्यप, नवीन सेन , प्रेम आडील ,महेश नागेश खेमराज यादव , आनंद मरकाम, दयाराम नायक समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। तोरेंगा से शुरू हुवा स्वागत का सिलसिला-पहली बार आ रहे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का स्वागत तोरेंगा ग्राम से शुरू हो गया था।

कोयबा,धुरूवागुड़ी,चिचिया धुरूवापारा,उरमाल,भेजीपदर,अमलीपदर में भी ध्रुव का रास्ता रोककर स्वागत कांग्रेसीयो ने किया है। सम्मान मेरा नही यंहा के सभी का हुआ-बड़ी व नई जवाबदारी को लेकर जनक ध्रुव काफी खुश है।उन्होंने स्थानीय कांग्रेसियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पद नवाज कर संगठन द्वारा मुझे अकेले को सम्मानित नही किया गया,बल्कि यह सम्मान पूरे बिन्द्रानवागढ़ के संगठन के हर एक सदस्यों का सम्मान है।वरिष्ठों ने जिस आशा विश्वास के साथ मूझे यह जिम्मेदारी दी है,इस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। 90 सीट में,एसटी के 29 सीट आरक्षित है।जिसमे 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने 27 सीट पर जीत हासिल किया है।

बिन्द्रानवागढ़ व रामपुर की सीट पर भाजपा काबिज है।जनक ध्रुव ने कहा कि 27 सीट यथावत रहने के अलावा शेष बचे 2 सीटो को भी इस बार कांग्रेस जीतेगी।जनक ने कहा कि मेरी प्राथमिकता संगठन को मजबूत करने की होगी। ध्रुव ने बताया कि आदिवासी कांग्रेस का फोकस बिलासपुर, अकलतरा, कोरबा,मुंगेली पर होगी।इन सीटों में भी आदिवासी मतदाता की संख्या ज्यादा है,ऐसे में इस बड़ी आबादी को कांग्रेस का वोट बैंक में तब्दील करना आदिवासी संगठन की प्राथमिकता होगी।ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस की भुपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाएं संगठन को मजबूत करने में सहायक साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed