भाजपा कार्यकर्ता विजय जयसिंघानी ने कहा उन्हें पार्टी संविधान के विपरीत जाकर किया गया है पदमुक्त, प्रदेश प्रभारी से कार्रवाई की मांग…
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता विजय जयसिंघानी ने बताया है कि पार्टी में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है,
जिससे कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है। उन्होंने बताया है कि मुझे प्रदेश में जगह देने आश्वस्त किया गया था, लेकिन बाद में रायपुर शहर जिला एनजीओ प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया, उसके बाद मुझे कार्यकारिणी बनाने से रोका जाता रहा, और फिर सत्ताईस अगस्त को मुझे बिना जानकारी व नोटिस दिए बगैर पदमुक्त कर दिया गया, जो कि पार्टी संविधान के विपरीत है।
विजय जयसिंघानी ने आगे बताया कि रायपुर के एक बड़े नेता की कार्यप्रणाली और गलत नीतियों का मैं विरोध कर रहा था, और ऐसा प्रतीत होता है कि उन्ही के कहने पर रायपुर भाजपा के जिलाध्यक्ष ने मुझे पद से हटा दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि रायपुर पश्चिम में ही अधिकतर पद बांट दिया गया है, एक ही घर में दो लोगों को पद दिया गया है।
मैं अपनी बात रखने के लिए नेताओं से मिलने का लगातार प्रयास कर रहा था, पिछले दिनों संगठन मंत्री से भी फोन पर बात कर मिलने के लिए समय मांगा था, किंतु उन्होंने भी सख्त लहजे में बात की और मिलने से मना कर दिया। वर्तमान में कार्यकर्ताओं की बात सुनने वाला कोई नही है, इसलिए मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख रहा हूँ, साथ ही प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी जी आग्रह है कि विषय को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।