थाना देवभोग पुलिस के द्वारा महिला संबंधी अपराध में फिर दिखाई गयी तत्परता महिला के रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही…

0
Spread the love

    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया पारूल माथुर के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर श्री रूपेश कुमार डाण्डे के पर्यवेक्षण में लगातार महिला संबंधी अपराधों पर अंकूश लगाने के लिये दिशा-निर्देश दिया जा रहा था

 इसी बीच थाना देवभोग में दिनांक 31.10.2021 को प्रार्थीयां थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 31.10.2021 कों उसका पति काम से धरमगढ गया था घर में पीड़िता घर पर अकेली थी कि करीबन 12.00 बजें पीड़िता के गांव का जुगल किशोर सिन्हा उसके घर आया और घर के दरवाजा कों लात मार कर खोल दिया और घर के अंदर घुसकर पीड़िता को अकेली पाकर बोलने लगा कि जितना पैसा लेगी उतना दुंगा कहकर उसके उपर बुरी नियत रखते हुए उसके दाहिना हाथ बांह पकडकर उसे अपनी ओर खिंच रहा था और बोल रहा था

 तेरे साथ आज रेप करूंगा पीड़िता के द्वारा मना करने पर आरोपी जुगल किशोर पीड़िता को मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा जिस पर पीड़िता जोर से चिल्लाकर घर से बाहर निकली तों उसकी आवाज सूनकर पीड़िता के पडोसी लोग को घटना के बारें में बताई उसके बाद सरपंच और पटेल के पास जाकर उन्हे भी घटना के बारें में बताई हूं सरपंच द्वारा अपने घर जाओं कुछ नही होगा कहने पर वह वापस घर आई तब आरोपी जुगलकिशोर पुनः उसके घर के पास जाकर पीड़िता को मां बहन की गंदी गंदी गाली दे रहा था उीस समय पीड़िता अपने पति कों फोन कर घटना के बारें में बताई जिस पर पीड़िता का पति पीड़िता को लेकर थाना उपस्थित आने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं प्रकरण में पीडिता का मेडिकल मुलाहिजा कराया गया हैं प्रकरण में आरोपी जुगलकिशोर पिता चीतरू राम सिन्हा उम्र 38 वर्ष साकिन सुपेबेडा थाना देवभोग जिला गरियबांद के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार करने एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 08.11.2021 कों विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया । 

  				उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विकास बघेल, सहायक उप निरीक्षक खुमान लाल महिलांग, प्रधान आरक्षक 789 राजेश चन्द्र बघेल आरक्षक 171 सुनील पाण्डेय, आरक्षक 330 राहुल तिवारी एवं महिला आरक्षक 772 रेवती टंडन का उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान रहा। 

रिपोर्ट नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग गरियाबंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed