अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशम हुंदल ने भाईदूज के अवसर पर बहन से बंधवाया रक्षा सूत्र, बहन ने माथे पर तिलक कर आरती उतारी

0
Spread the love

कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़

मो.-8770229548

नवापारा राजिम -शनिवार को गोबरा नवापारा नगर सहित पूरे अंचल में भाई दूज का पर्व प्रेम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर ग्रामीण के जिला महामंत्री श्री रेशम हुंदल ने भी अपनी बहन से रक्षा सूत्र बंधवा कर माथे पर तिलक लगवाया।

इस पर्व के संबंध में गाँधी चौक निवासी वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य श्री ब्रम्हदत्त शास्त्री ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की दूज तिथि को भाई दूज का पर्व मनाया जाता है इसे यम दुतिया भी कहा जाता है पौराणिक कथा के अनुसार यमराज अपनी बहन यमुना के घर इसी दिन आए थे और बहन यमुना ने उन्हें विभिन्न प्रकार के पकवान बनाकर खिलाए थे ।

इस पर्व के संबंध में यह पौराणिक मान्यता है कि जो भाई कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को अपने बहन के हाथ का पका भोजन व पकवान खाते हैं उन्हें यम की त्रासदी नहीं होती और उनकी अकाल मृत्यु नहीं होती इस दिन बहन भाई की लंबी उम्र की कामना करती है तो वही भाई भी बहन के सुख समृद्धि व लंबी आयु की कामना के साथ उन्हें उपहार प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed