MP की 230 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, हरदा में बूथ पर करंट से युवक की मौत

Spread the love

 हरदा

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए आज 17 नवंबर (शुक्रवार) को वोटिंग हो रही है। प्रदेश में 11 बजे तक 27.79 प्रतिशत वोटिंग हुई। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की हत्या कर दी गई। मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर फायरिंग हो गई। दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा प्रत्याशी हैं। हरदा में पोलिंग बूथ पर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। छिंदवाड़ा में पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद नकुलनाथ को भाजपाइयों ने रोक दिया। इस पर हंगामा हो गया। इंदौर के महू में भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेसियों पर तलवार से हमला कर दिया।

हरदा के धनगांव में मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंचे चार लोगों को बिजली के तार से करंट लग गया। इस हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मतदान केंद्र पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद मतदान बंद हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

You may have missed