वोटर टर्न-आउट एप एवं सीईओ एमपी की वेबसाईट से नागरिक ले सकेंगे मतदान प्रतिशत की जानकारी

Spread the love

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को एक ही चरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। मतदान के दिन भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceomadhyapradesh.nic.in पर मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके माध्यम से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में गुरुवार को प्रेस वार्ता की। यह प्रेस वार्ता निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश, 17 अरेरा हिल्स भोपाल में सम्पन्न हुई। राजन ने कहा कि 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी। प्रदेश के बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान होगा।

You may have missed