11 साल पहले हुई थी कोहली के 50 शतक की भविष्यवाणी, हैरान कर देगी ये बात

Spread the love

मुंबई

विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने 70 रन से न्यूजीलैंड को मात दे दिया है. 12 साल बाद एक बार फिर भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेली. कोहली ने इस शतक के साथ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट ने शतकों का अर्धशतक जड़ दिया है. और वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने का गौरव प्राप्त किया है. इससे पहले सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. उन्होंने वनडे में 49 शतक जड़े हैं. विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के दिन इनके शतक की बराबरी कर ली थी. विराट के एक फैन ने 2012 में ही इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी थी. फैंस ने अपने फेसबुक पर विराट की तस्वीर उपलोड करते हुए लिखा विराट कोहली सचिन के ओडीआई शतक को तोड़ेंगे.

 

कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 (वनडे में 50, एकदिवसीय में 29 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक) शतक हैं. वह तेंदुलकर (टेस्ट में 51 और वनडे में 49) के रिकॉर्ड से 20 शतक पीछे हैं. शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू से कहा कि जब सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक बनाए तो किसने सोचा होगा कि कोई उनके करीब भी आएगा? और उसने 80 शतक बना लिए हैं. इसमें 50 शतक एकदिवसीय में आए हैं. यह कई बार वास्तविकता से परे लगता है.

शास्त्री ने क्या कहा?

शास्त्री ने कहा कि कुछ भी असंभव नहीं है क्योंकि ऐसे खिलाड़ी जब शतक बनाने की कोशिश करते हैं तो बहुत तेजी से शतक बना लेते हैं. उनकी अगली 10 पारियों में आपको पांच और शतक देखने को मिल सकते हैं. शास्त्री ने कहा, आपके पास खेल के तीन प्रारूप हैं, और वह उन सभी प्रारूपों का हिस्सा है. वह अभी तीन-चार साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता है.

शास्त्री कोहली की दबाव झेलने की क्षमता से भी आश्चर्यचकित हैं. पूर्व कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि उसका संयम, उसका शारीरिक हाव-भाव, क्रीज पर उसका धैर्य(इस विश्व कप में). मैंने उसे पिछले विश्व कप में देखा है जहां वह काफी नर्वस दिख रहा था.

उन्होंने कहा कि वह पहले मैच से ही शानदार लय में रहना चाहता था. वह अपना समय ले रहा है, दबाव को झेल रहा है, मैदान में खुद को समय दे रहा है और पारी के आखिर तक बल्लेबाजी करने की अपनी भूमिका को समझ रहा है. वह अद्भुत है.

उन्होंने बताया कि कोहली सख्त आहार के साथ फिटनेस के लिए काफी पसीना बहाते हैं. इससे उन्हें विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने की आजादी मिलती है. उन्होंने कहा कि उसकी बल्लेबाजी की एक विशेषता विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने की है. इस खूबी के कारण उसे चौके और छक्के पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है।. वह अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण विकेटों के बीच तेजी से रन चुरा सकता है.

फैंस की भविष्यवाणी हुई सही साबित

 

विराट कोहली के एक फैंस ने फेसबुक के माध्यम से 2012 में भविष्यवाणी की थी. फैंस ने अपने फेसबुक पर विराट की तस्वीर उपलोड करते हुए लिखा विराट कोहली सचिन के ओडीआई शतक को तोड़ेंगे. जो अब सही साबित हो गया है. विराट ने ये कारनामा विश्व कप 2023 के दौरान कर दिखाया है. विराट ने विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 113 गेंद पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 117 रन जड़ें और फैंस के द्वारा की गई भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया.

 

वर्ल्ड कप 2023 विराट कोहली के लिए बना खास

भारतीय टीम टॉस जीतकर वानखेड़े में बल्लेबाजी करने उतरी. कप्तान रोहित शर्मा व शुभमन गिल ने तेज शुरुआत टीम को दी. लेकिन रोहित शर्मा अपनी पारी को लंबा नहीं खींच सके और अर्धशतक लगाने से चूक गए. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर आए. विराट कोहली ने धैर्य का परिचय देते हुए बेहद शानदार पारी खेली और अपने ही अंदाज में 117 रन ठोक दिए. विराट कोहली ने इस मैच में ही वर्ल्ड कप 2023 में सबसे पहले 600 रन के आंकड़े को पार किया और अब 700 से अधिक रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में बन गए. उनकी पत्नी सह सिने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी इस मैच को देखने पहुंचीं थीं. वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ इंग्लैंड के फेमस फुटबॉलर डेविड बेकहम भी स्टेडियम आए थे.

 

कोहली के 50 शतकों का पड़ाव..

शतक- स्कोर-बनाम-वर्ष

  • 1- 107-श्रीलंका-2009

  • 5वां शतक- 100*- बांग्लादेश- 2011

  • 10वां शतक- 108-श्रीलंका-2012

  • 15वां शतक-115- जिम्बाब्वे- 2013

  • 20वां शतक- 127-वेस्टइंडीज-2014

  • 25वां शतक-106-ऑस्ट्रेलिया- 2016

  • 30वां शतक-110*- श्रीलंका- 2017

  • 35वां शतक- 129* – दक्षिण अफ्रीका- 2018

  • 40वां शतक- 116- ऑस्ट्रेलिया- 2019

  • 45 वां शतक- 113- श्रीलंका-2023

  • 49 वां शतक- 101- दक्षिण अफ्रीका- 2023

  • 50वां शतक- 117- न्यूजीलैंड- 2023

 

किस टीम के खिलाफ कोहली के कितने शतक..

 

  • श्रीलंका के खिलाफ – 10 शतक

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ-9 शतक

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ -8 शतक

  • न्यूजीलैंड के खिलाफ- 6 शतक

  • बांग्लादेश के खिलाफ – 5 शतक

  • दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ- 5 शतक

  • पाकिस्तान के खिलाफ – 3 शतक

  • इंग्लैंड के खिलाफ- 3 शतक

  • जिम्बाब्वे के खिलाफ- 1 शतक

 

कोहली के नाम ये रिकॉर्ड भी हुए..

 

  • विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 217वीं बार 50 प्लस का स्कोर किया और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज संगकारा को पीछे छोड़ा. विराट कोहली अब रिकी पोंटिंग के बराबर खड़े हैं. उनसे आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर (264 बार) हैं.

  • वर्ल्ड कप के एक सत्र में आठवीं बार कोहली 50 प्लस का स्कोर किए. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (7 बार) और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (7 बार) को पीछे छोड़ा.

  • कोहली अब एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन तेंदुलकर के 20 साल पुराने रिकॉर्ड को उन्होंने तोड़ा है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे. कोहली विश्व कप 2023 के 10 मैचों में 711 रन बना चुके हैं. फाइनल मुकाबला अभी बाकी है.

You may have missed