:तहसील गुरूर के फटाका व्यापरियों का लिया गया बैठक कोरोना महामारी एंव फटाका विक्रय संबंधी गाइडलाईन का पालन करने का दिए सख्त निर्देश..अनुविभागीय अधिकारी.
बालोद गुरूर.. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी.आर. पोर्ते के मार्गदर्शन में आज दिनांक 31.10.21 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय गुरूर के नेतृत्व मे गुरूर नगर पंचायत एवं ग्रामो के अस्थायी फटाखा व्यापरियों की बैठक ली गई, जिसमें तहसीलदार श्री मनोज कुमार भारद्वाज, नायब तहसीलदार श्री नितीन ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वरी साहू, नगर पंचायत सीएमओ श्री पटेल, थाना गुरूर के नए थाना प्रभारी श्री दिलेश्वर चन्द्रंवशी सर जी तथा फटाखा व्यापारी श्री रूपंचद टावरी जी,खिलेश्वर कुमार साहू, गोपीकिशन कुंभज, दिलेश दादर, मोह0 अयुब, इमरान खान, तुलसीराम पटेल, श्री संजय नवानी, श्री संजय नवानी, रमजान खान, जमील खान, फागूराम सिन्हा, चन्द्रभान साहू, शशिभूषण साहू, चोवाराम साहू, मांगीलाल चाड़क, सोहन लाल चाड़क, तनसुख टावरी, शिव कुमार सिन्हा, रामकुमार साहू, पवन कुमार साहू, माधव राम साहू, मेघनाथ साहू, इमरान खान, फागूराम सिन्हा, तुलेन्द्र कुमार साहू, अमितेष कुमार सेन, पुरनमल देवांगन, नरसिंह साहू एवं यतीश कुमार साहू शामिल हुए एसडीएम महोदय गुरूर द्वारा मिटींग मे उपस्थित लायसेंसियों को भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा जारी कोविड के दिशा निर्देशो का कडाई से पालन करने स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान स्टेट बैंक गुरूर के सामने मैदान मे फटाका विक्रय करने सुरक्षा की दृष्टि से सीजफायर उपलब्ध रखने फटाखो का भंडार मे सावधानी बरतने तथा लायसेंस के शर्तो के पालन करने की निर्देश दिया गया साथ ही आत्यधिक विस्फाट जनित फटाखो की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की निर्देश दिया गया है ।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट