कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया

Spread the love

नई दिल्ली

तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में लगी हैं। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने  शुक्रवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया। 

घोषणापत्र जारी करने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा था कि पार्टी राज्य के लोगों की प्रगति, उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने तथा उनके आर्थिक सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने तेलंगाना के लोगों को दी गई पार्टी की छह गारंटियां भी गिनाईं।

खड़गे शाम 5.30 बजे कुथबुल्लापुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, जबकि राहुल गांधी राज्य में तीन सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे। वहीं राहुल गांधी राज्य में तीन सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रियंका गांधी वाड्रा भी राजस्थान में प्रचार अभियान में उतरेंगी।

उसी दिन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगी जहां 200 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। वह राजस्थान में दोपहर 12 बजे सागवाड़ा और दोपहर 2 बजे चित्तौड़गढ़ में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी जहां 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है, वहीं राजस्थान में 30 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

तेलंगाना से कांग्रेस का वादा

  • महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए
  • 500 रुपए में गैस सिलेंडर
  • महिलाओं को फ्री बस सेवा
  • किसानों को हर साल 15,000 रुपए
  • खेतीहर मजदूरों को 12,000 रुपए
  • धान पर 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस
  • 200 यूनिट बिजली फ्री
  • घर बनाने के लिए 5 लाख रुपए की सहायता
  • तेलंगाना आंदोलन के सेनानियों को 250 वर्ग गज जमीन
  • वरिष्ट नागरिकों को 4,000 रुपए पेंशन
  • 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा
  • छात्रों को पढ़ाई के लिए 5 लाख रुपए की मदद
  • तेलंगाना इंटरनेशनल इंग्लिश स्कूल बनाए जाएंगे

You may have missed