*आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही 225.32 लीटर देशी मदिरा ज़ब्त*
*आबकारी विभाग बिलासपुर की कार्यवाही 225.32 लीटर देशी मदिरा ज़ब्त*
विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश प्रसारित किए गए हैं। इसी क्रम मेंआबकारी आयुक्त महादेव कावरे सर के निर्देश तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन मेंआबकारी विभाग दिनांक13/11/23को लोरमी कोटा तखतपुर तिराहा से लगे करगीकला में अवैध रूप सेछुपा के रखे मदिरा तथा ग्राम लमकेना में मदिरा विक्रेता पर कार्यवाही की गई।
*1)कायम प्रकरण*- *02*
*2)जप्तसामाग्री* – **225.32 लीटर देशी मदिरा*
*3)गिरफ्तारआरोपी*- *01*
*4 अजमानतीय प्रकरण-01*
*1. लोरमी कोटा तखतपुर मोड़ में ग्राम करगीकला मेंपैरावट में छुपा के रखा7 बोरियों में 1230 नग पाव (221लीटर देशी मदिरा) अज्ञात जब्त किए जाकर आब. अधि. की धारा 34(1)(क) 34(2) 59(क) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किये जाकर विवेचनामें लिया*
*5.जमानतीय प्रकरण-01*
*1.शेखर कुमार पिता रेवा संवरा निवासी लमकेना थाना कोटासे24 पाव प्लेन मदिरा (4.32 लीटरदेशी मदिरा) जब्त करआब अधि. की धारा 34(1)ख का प्रकरण दर्ज किया।*
कार्यवाही में स.जि.आब.अधि. सुश्री कल्पना राठौर,छवि पटेल एवं आब. उपनिरीक्षक महेश राठौर,धर्मेंद्र शुक्ला,ऎश्वर्या मिंज ,दिनेश ध्रुव एवं आरक्षक गौरव स्वर्णकार,निरंजन डड़सेना,अनिल पाण्डे साथ रहे।