जनता पर बिना अतिरिक्त बोझ डाले घोषणा पत्र के वायदे पूरे करेगी कांग्रेस सरकार

Spread the love

रायपुर

विगत 5 वर्षों में भूपेश सरकार ने सुशासन और समृद्धि का उत्कृष्ट मॉडल देश के सामने प्रस्तुत किया है। छत्तीसगढ़ का जीएसडीपी वृद्धि दर 8 प्रतिशत है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार में अर्थव्यवस्था के तीनों सेक्टर कृषि, सेवा और उत्पादन तीनों में छत्तीसगढ़ का औसत राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। प्रति व्यक्ति आय 84 हजार से बढ़कर 133898 रुपए हो गई है। प्रदेश की जनता पर न कोई नया कर लगाया, ना कर की दरों में कोई वृद्धि की लेकिन आम जनता को रियायत और सब्सिडी देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी।

उन्होंने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों में से 98 प्रतिशत वादे भूपेश सरकार ने पूरे किए हैं। उसके बावजूद भूपेश सरकार ने विगत 3 वर्षों से राजस्व आधिक्य का बजट प्रस्तुत कर आर्थिक विशेषज्ञों को भी चकित किया है। छत्तीसगढ़ में आगामी 3 तारीख को मतगणना के बाद बनने वाली कांग्रेस की सरकार में जनता पर बिना अतिरिक्त आर्थिक बोझ डालें घोषणाओं को पूरा किया जायेगा। झूठे वायदे, फर्जी दावें और वादाखिलाफी भाजपा का चरित्र है, कांग्रेस हमेशा अपने वादों पर खरी उतरी है। सामाजिक न्याय और आम जनता की समृद्धि ही कांग्रेस सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। घोषणा पत्र के वायदों को पूरा करने का ब्लूप्रिंट तैयार है, पुन: कांग्रेस की सरकार बनते ही तत्काल उस पर अमल शुरू होगा।

You may have missed