डेढ़ सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने सीखी मतगणना की प्रक्रिया
बेमेतरा
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2023 की 3 दिसंबर को मतगणना होना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। 3 दिसंबर को बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस.एल्मा की मौजूदगी में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में दो पालियों में 150 से अधिक मतगणना अधिकारी, कर्मचारियों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया। मतणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगायी जायेगी। इसके अलावा दो-दो टेबल डाक मतपत्र के लिए अलग से लगायी जायेगी। एक टेबल पर मतगणना सुपरवाइजर, और मतगणना सहायक, रहेंगे ।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री सुनील झा ने मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेर्शानुसार मतगणना की गिनती करने हेतु हर पहलू को बिन्दुवार बड़ी वरीयता से विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों सयमस्याओं और जिज्ञासा का समाधान भी किया गया। इस मौके पर त्रिलोचन साहू और अनिल वर्मा ट्रेनर भी साथ थे। कलेक्टर एल्मा सभी अधिकारी-कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेर्शों को पालन करते हुए मतगणना करायें। इस साथ ही मतगणना प्रक्रिया में बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस.एल्मा ने अधिकारी, कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग बिना चिन्ता कर मतगणना का कार्य करें। दिये गए प्रशिक्षण के अनुसार मतगणना कराए। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो तुरंत अपने रिटर्निंग आफिसर या नोडल अधिकारी के संज्ञान में लाकर उसका समाधान करें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना हेतु लगाई गई है वह निर्धारित समय पर अपने कार्य करने हेतु उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि हमें सभी कार्य बड़ी शांतिपूर्वक व सावधानी से करने है। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मतगणना के दौरान मतगणना कर्मी मोबाइल का उपयोग नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा तंबाकू और धूम्रपान जैसी सामग्री साथ नहीं ले जा सकेंगे।
प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, एसडीएम एवं रिटर्निग आॅफिसर बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, एसडीएम एवं नोडल प्रशिक्षण बेरला युगल किशोर उर्वशा, एवं नोडल निर्वाचन अधिकारी श्रीमती उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे सहित, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक, माइक्रो आॅब्जर्वर तथा आरओ, एआरओ एवं एआरओ टेबल पर नियुक्त प्रभारी अधिकारी, सारणीकरण, सीलिंग कार्य एवं अन्य कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।