भांचा ने दीवाली खर्च के लिए मांगे 10 हजार नही दी तो मामा की कर दी पिटाई थाने में अपराध दर्ज…
(कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़)
नवापारा राजिम- मामा ने उधार में 10 हजार रु नही दिए इस कारण मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। गोबरा नवापारा थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जन्तु कोसरिया पिता ईश्वर कोसरिया उम्र 40 वर्ष निवासी सतनामी पारा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर (छ.ग.)का निवासी है।
जीवनयापन के लिए धान मंडी में हेमाली का काम करता है प्रार्थी ने थाना पहुँचकर बताया कि वह बीते कल रात्रि करीब 9:30 बजे सतनामी पारा में नीम पेंड के पास खडा था उसी समय मेरा भांजा प्रकाश बारले आया और मुझे बोला कि मुझे दस हजार रूपया उधारी देना त्योहार के लिए तो मै बोला की त्योहार कि बाद दुंगा अभी मेरे पास नही है तो इतने मे मेरा भांजा मां बहन की गाली बकने लगा जिसे मै गाली बकने से मना किया तो पहले हाथ मुक्का से मेरे पेट मे मारा और हाथ मे रखे लोहे के राड जैसे वस्तु से मेरे सिर में दे मारा और जान से मारने की धमकी दिया मारपीट करते समय पडोसी तिलक और मेरी पत्नि गीता कोसरिया देखे व बीच बचाव किये मारने से मेरे सिर से चोंट आकर खुन निकले लगा तब मै अस्पताल इलाज कराने आया हूं रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही चाहता हूं। मामले में थाना गोबरा नवापारा पुलिस ने आरोपी भांजा प्रकाश बारले के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के कारण आईपीसी की धारा 294, 323, 506 पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।