SA दौरे पर वाइट बॉल सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट, BCCI से मांगी छुट्टी
नई दिल्ली
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत को 10, 12 और 17 दिसंबर को तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, इसके बाद 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेले जाएगी। इस दौरे का पहला टेस्ट मैच भारत को 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेलना है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच टीम इंडिया केप टाउन में खेलेगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 4 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को गिनी-चुनी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। विराट और रोहित शर्मा को लेकर वैसे ही सस्पेंस बना हुआ है कि क्या ये दोनों टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं। दोनों ने ही 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं। रोहित साउथ अफ्रीका दौरे पर वाइट बॉल क्रिकेट खेलेंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है।