कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव का मुड़ागाव में किया गया जोरदार स्वागत । भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताने दिया समर्थन

0
Spread the love

कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव का मुड़ागाव में किया गया जोरदार स्वागत । भारी बहुमत से कांग्रेस को जिताने दिया समर्थन

गरियाबंद । इस महंगाई और हिटलर सरकार को जवाब देने के लिए हमारे जनक गुरु जी कांग्रेस के कर्मठ नेता व सहनशीलता का परिचय देते हुए यहां फिर से आज 1o साल बाद जनता के प्रति जो न्याय नहीं मिल रहा है उसी का जवाब देने के लिए जनता के ही पसंद द्वारा आज भिंडर नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनकर पंजा छाप का मुहर लेकर जनता की सेवा करने के लिए मैदान पर उतरे हुए है,, आज छत्तीसगढ़ की जनता इन पर भरोसा बरकरार किए हुए हैं इसलिए फिर से कांग्रेस की सरकार बनना चाहते हैं,, आज देखो ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत मुड़ा गांव में महिला पुरुषों के द्वारा जोर-जोर से इनका स्वागत किया गया,, वादों का सरकारभरोसे की सरकारहै जिसमे घोषणा पत्र है अधूरे सेल्फ जलाशय को पूर्ण कराया जाएगा,,, अणेश्वर जलाशय नहर का निर्माण कराया जाएगा,,, बड़ी में बड़ा स्टॉप डैम निर्माण किया जाएगा,, मैनपुर क्षेत्र में जाम नल से सिंचाई का निर्माण किया जाएगा,, विधानसभा अंतर्गत सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाया जाएगा,, क्षेत्र के समस्त ग्रामों में सम सड़क सुविधा को जोड़ा जाएगा,, क्षेत्र के सभी सड़क मार्गों पर फूलों की आवश्यकता को देखते हुए निर्माण किया जाएगा क्षेत्र से समस्त ग्रामों में पूजा स्थल देवगुड़ी निर्माण किया जाएगा,, देवभोग ब्लॉक में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास खुलवाया जाएगा,, विधानसभा अंतर्गत दूरस्थ अंचल में हाई स्कूलों को अन्य करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल खोला जाएगा,, जाखड़ पर्व अमली पधार में शिक्षा के बढ़ोतरी के लिए नवीन विद्यालय खोला जाएगा,, बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आदिवासी विकास करो छुरा गरियाबंद नैनपुर पोंटा के बिन खोलकर बेहतर शिक्षा स्तर को बढ़ाया जाएगा,, विद्युत विहीन ग्रामों में विद्युत पहुंचाया जाएगा पूरे विधानसभा के समस्त ग्रामों में सौर ऊर्जा हाई मास्क लाइट लगाया जाएगा,, बिंद्रा नवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों को इलाज की सुविधा हेतु रायपुर में बेहतर इलाज सुविधा वह ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा,, बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा के छात्र-छात्राओं के लिए राजधानी में उच्च शिक्षा के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा,, मैनपुर में जिला सहकारी बैंक की नवीन शाखा खोला जाएगा,, छोटे-छोटे लघु उद्योगों कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने योजना से सहायता प्रदान कराया जाएगा,, बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने निम्नलिखित पर्यटन स्थलों को शासन द्वारा स्वीकृत दिलाया जाएगा भाटी घर देवधर ऋषि झरना चौंकशील कांदा डोंगर धूप कोर्ट गरजई,, बिंद्रा नवागढ़ के सभी शासकीय अस्पतालों को इलाज हेतु अत्याधुनिक मशीनों से सुविधा युक्त बनाया जाएगा,,, सोंडुर जलाशय से मैनपुर क्षेत्र में नहर के माध्यम से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा,, इन जरूरी मुद्दों के वादों को पूर्ण करने के लिए ही आज चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं और इस आशा से और विश्वास से जनता की नजरों में खडा उतरने के लिए ही जनक गुरुजी हमेशा तत्पर रहेंगे,, दिलीप नेताम की रिपोर्ट,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed