समाज में सभी को एक सूत्र में पिरो कर रखने से ही होती है. विकास. कुंवर सिंह निषाद.
बालोद गुरूर.. जिले के गुरूर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोसागोंदि में जिला निषाद समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कुंवर सिंह निषाद ने. निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को एक सूत्र में पिरो कर रखने से ही समाज में विकास होती है. वहीं ग्राम के एक सामाजिक कार्यकर्ता के तबियत ठीक नहीं होने के चलते उनके घर जाकर हाल चाल जाना. और सचिव तोषन निषाद के घर भी गए. कार्यक्रम में जिले भर से समाज प्रमुख उपस्थित हुए थे. उपाध्यक्ष गोपी निषाद. राम सेवक निषाद. महासचिव. राजेन्द्र निषाद. संगठन सचिव राम प्रसाद निषाद. अंकेक्षक फिरतू राम निषाद युवा प्रकोष्ठ अजित निषाद. सचिव तोमन निषाद. राज कपूर निषाद. घना राम निषाद. आवेद्र निषाद. तोरण पारकर सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए…