शाह बोले- बीजेपी का घोषणा पत्र मोदी की गारंटी:रायपुर में कहा- 3100 रु में धान खरीदी, 21 क्विंटल खरीदेंगे, मजदूरों को 10 हजार

0
Spread the love

रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इसे मोदी की गारंटी नाम दिया गया है। शाह ने सबसे बड़ा वादा किसानों और धान खरीदी को लेकर करते हुए कहा- कि कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे। साथ ही एक मुश्त भुगतान करेंगे। इसके अलावा मजदूरों को 10 हजार रुपए देने का वादा भी बीजेपी ने किया है।

इसके अलावा शाह ने कहा कि, रामलला दर्शन योजना बीजेपी शुरू करेगी। जिसमें अयोध्या के दर्शन छत्तीसगढ़ के गरीबों को कराए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ का भांजा अपने घर जा रहा है इसके दर्शन आपको जरूर कराएंगे।

छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी संकल्प पत्र लॉन्चिंग में मौजूद रहे।

संकल्प पत्र की बड़ी बातें

1. किसानों- आदिवासियों के लिए वादा

  • अमित शाह ने कहा कि, बीजेपी सरकार बनने पर कृषि उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी। जिसमें 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान, 3100 के मूल्य से खरीदेंगे।
  • साथ ही किसानों को एक मुश्त इसका भुगतान किया जाएगा। किसानों को राह नहीं देखनी पड़ेगी। शाह ने कहा, स्पष्ट कर रहा हूं कि- अभी भी धान खरीदी का 2200 रुपए मोदी जी भेज रहे हैं।
  • शाह ने कहा- अब 3131 रुपए बीजेपी की डबल इंजन सरकार का होगा। साथ ही बारदाने की उपलब्धि भी धान की खरीदी से पहले कर देंगे।
  • तेंदूपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा करेंगे। चरण पादुका योजना फिर से शुरू करेंगे। 4500 रुपए का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को बीजेपी देगी।

2. गरीबों और महिलाओं के लिए वादा

  • महतारी वंदन योजना की शुरुआत बीजेपी करेगी। इस योजना में 12 हजार रुपए सालाना हर विवाहित महिला को देने का फैसला किया है।
  • रानी दुर्गावती योजना की बीजेपी शुरुआत करेगी। जिसके तहत बीपीएल वर्ग की बच्ची के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र देंगे। जो उसके वयस्क होने पर मिलेगा।
  • माताओं-बहनों को 500 रुपए में गैस का सिलेंडर देने की घोषणा भी बीजेपी करती है।

3. युवाओं के लिए वादा

  • एक लाख खाली पदों को 2 साल के अंदर समयबद्ध टाइम टेबल तय कर भर्ती करेंगे।
  • PSC की परीक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। इस तर्ज पर करेंगे की एक भी भर्ती घोटाला किसी के सामने नहीं आएगा।
  • पहले जो भर्ती घोटाले हुए हैं, उनके खिलाफ सरकार आते ही इस पर कठोर क्रिमिनल जांच की जाएगी।
  • छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति के तहत जो युवा नया उद्योग डालेंगे उन्हें 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त भुगतान करेंगे।
  • रायपुर में सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब बनाएंगे। जिसमें 6 लाख से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे।
  • कॉलेज आने जाने के लिए डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर के तहत मासिक ट्रेवल अलाउंस भी देंगे।

4. आवास योजना का वादा

  • 18 लाख प्रधानमंत्री आवास के घर बनाएंगे। हर घर जल पहुंचाने का काम तेज होगा।

5. मजदूरों के लिए वादा

  • भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर योजना के तहत 10 हजार रुपए सालाना मदद का काम बीजेपी करेगी।

6. स्वास्थ्य के क्षेत्र में वादा

  • प्रत्येक परिवार को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख की मदद तो देंगे ही, साथ ही 10 लाख तक का इलाज CM राहत कोष से किया जाएगा। किसी का भी 5 लाख से ऊपर खर्च होगा तो उसे मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद करेंगे।
  • राज्य में 500 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। जिससे गरीबों को सस्ती दवाइयां मिल सके।
  • हर संभाग में छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (CIMS) और हर लोकसभा क्षेत्र में IIT के तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (CIT) बनाएंगे।

7. शहरों और निवेश के लिए वादा

  • NCR के तर्ज पर स्टेट कैपिटल रिजन बनाएंगे। जिसके तहत रायपुर, दुर्ग, भिलाई को मिलाकर SCR बनाएंगे। जिसमें जमीनों की कालाबाजारी नहीं होगी।
  • निवेश के लिए इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन की शुरुआत करेंगे। निवेश आमंत्रण के लिए वार्षिक वैश्विक स्तरीय सम्मेलन होगा।

धार्मिक-पर्यटन के लिए बड़ा वादा

  • 1 हजार कि.मी की शक्तिपीठ परियोजना की शुरुआत होगी। छत्तीसगढ़ के 5 शक्तिपीठों को उत्तराखंड के चार धाम के रूप में विकसित करेंगे। छत्तीसगढ़ को यात्रा और टूरिज्म के क्षेत्र में ऊंचाई पर ले जाएंगे।
  • छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को रामलला दर्शन कराएंगे। इसके लिए रामलला दर्शन योजना बीजेपी लेकर आएगी। शाह ने कहा- छत्तीसगढ़ का भांजा अपने घर जा रहा है इसके दर्शन आपको जरूर कराएंगे।

अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें

  • बीजेपी के 15 साल में हमने कई काम किए। लेकिन भूपेश जी झूठा प्रचार करते हुए सरकार में आ गए। 5 साल में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ, परिवहन घोटाला किया।
  • गोबर में घोटाला करने वाली सरकार मैंने पहली बार देखी है। 13 सौ करोड़ का गौठान घोटाला हुआ। ऑनलाइन सट्टा एप का घोटाला कांग्रेस सरकार में हुआ।
  • प्रगति तो हुई है लेकिन भ्रष्टाचार में प्रगति हुई है। कांग्रेस सरकार विकास को रोकने वाली सरकार है। युवाओं का रोजगार रोकने वाली सरकार है।
  • तुष्टिकरण इस कदर हावी है कि वोट बैंक के कारण भुवनेश्वर साहू के हत्यारों पर कार्रवाई नहीं हो रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed