अमृत महोत्सव के तहत् अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वाधान एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् अखिल भारतीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान के अंतर्गत मेगा लीगल सर्विस कैम्प का आयोजन किया गया। आज सुबह 10.30 बजे इस शिविर का विधिवत् उद्घाटन क़ृषि विज्ञानं केंद्र ढोलिया बेमेतरा में किया गया ।
कैम्प को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरेाना काल में लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। इस मेगा कैम्प आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाना है। कैम्प में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, जिससे लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने इस मौके पर नालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस शिविर मे शासन द्वारा संचालित योजनाएं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगों को ट्रायसिकल एवं कान मे सुनने वाली मशीन (श्रवण यंत्र) एवं अंय उपकरण का वितरण, राजस्व विभाग द्वारा आर बी सी 6-4 के अंतर्गत प्राकृतिक आपदा जैसे- आकाशीय बिजली, सर्पदंश, पानी मे डूबने एवं आग से जलने से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायत राशि, सड़क दुर्घटना से मृत अथवा घायल होने वाले पीड़ितों, कोविड-19 से मृतकों के परिजनों को प्रदान किये जाने वाली सहायता • राशि दी गयी । स्वास्थ्य सेवाओं, पंचायतों, मनरेगा, नगरपालिका, नगर पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, श्रम विभाग, मछली पालन विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी ।
संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़