कांग्रेस और केसीआर पर बरसे PM मोदी, कहा- ये दोनों पापी हैं, तेलंगाना राज्य को बर्बाद कर रहे हैं

Spread the love

तेलंगाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना दौरे का सोमवार 27 नवंबर को तीसरा और आखिरी दिन है। विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम ने महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर बरसते हुए कहा कि ये दोनों पापी हैं। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस और केसीआर दोनों पापी हैं। वे दोनों तेलंगाना राज्य को बर्बाद कर रहे हैं। तेलंगाना के लोग एक ‘बीमारी’ को हटाकर ‘दूसरी बीमारी’ को प्रवेश की अनुमति नहीं दे सकते।

केसीआर इस कोशिश में थे कि दोस्ती हो जाए
उन्होंने आगे कगा, ''केसीआर को भाजपा की बढ़ती हुई ताकत का एहसास पहले से ही हो गया था। इसलिए लबें समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह BJP से दोस्ती कर लें। जब वे एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी KCR ने यही कहा किया था, लेकिन BJP तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलफ कोई भी काम नहीं कर सकती। जब से बीजेपी ने केसीआर को मना किया है, तब से बीआरएस बौखलाई हुई है और अब मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ती। BRS जानती है कि मोदी कभी BRS को बीजेपी के आस-पास भटकने नहीं देंगे। ये गारंटी भी मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी।''

विश्वास केवल बीजेपी में है
पीएम मोदी ने कहा, ''तेलंगाना का विश्वास केवल भारतीय जनता पार्टी में है और तेलंगाना की जनता ने ठान लिया है कि तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी से होगा। बीजेपी का वादा है कि आपका अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से निकालना बीजेपी अपना काम समझती है। केसीआर ने जो-जो घोटाले किए हैं, बीजेपी की सरकार उसकी जांच कराएगी। बीआरएस के भ्रष्टाचारियों को जेल भेजना का हमारा संकल्प है।''महबूबाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''तेलंगाना की पहचान ट्रेडिशन और टेक्नोलॉजी से है लेकिन केसीआर ने इस प्रदेश पर अंधविश्वास का ठप्पा लगा दिया। फॉर्म हाउस सीएम को क्या जरूरत हैं। अंधविश्वास के गुलाम हैं फॉर्म हाउस सीएम। फॉर्म हाउस सीएम तीन दिसंबर को हारेंगे।''

You may have missed