*नवीन धान उपार्जन केन्द्र कोसागोंदी मे तितुरगहन के किसान ने पतला धान बेच कर किया शुरुआत,,,,नवीन उपार्जन केन्द्र खुलने से क्षेत्र किसानो मे भारी खुशी माहौल,,*
*नवीन धान उपार्जन केन्द्र कोसागोंदी मे तितुरगहन के किसान ने पतला धान बेच कर किया शुरुआत,,,,नवीन उपार्जन केन्द्र खुलने से क्षेत्र किसानो मे भारी खुशी माहौल,,*
बालोद गुरुर,..…जिले गुरुर तहसील क्षेत्र के ग्राम कोसागोंदी में नए धान उपार्जन केन्द्र की स्वीकृति मिलने के बाद आज दिनांक 1नवंबर 2023 से उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ हो गया है, कोसागोंदी के धान उपार्जन केन्द्र में ग्राम कोसागोंदी पड़कीभाट तितुरगहन खेरथा चार ग्राम शामिल है पूर्व में इन ग्रामों के किसानों को अरमरीकला के धान खरीदी केंद्र में धान विक्रय हेतु जाना पड़ता था कोसागोदी में धान उपार्जन केन्द्र खुलने से किसान भाइयों ने खुशी जाहिर किया ग्राम विकास समिति के श्री अवेंद्र निषाद तिलक साहू लेखराम साहू बसंत साहू टोमन निषाद लक्षकुमार साहू सभी कोसागोंदी तामेश्वर साहू तितुरगहन रूपनारायण सिन्हा खेराथा विजय साहू प्रदीप सही पड़कीभाट एव बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे । नए उपार्जन केन्द्र में धान खरीदी की सभी प्रारंभिक व्यवस्था कर ली गई है । आज प्रथम दिवस तितरगहन के किसान तामेश्वर साहू ने पतला किस्म का 31 कट्टा धान का विक्रय कर सबसे पहले शुरुआत किया वही नवीन धान उपार्जन केन्द्र खुलने से ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीण किसानों मे भारी खुशी है। वही शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।