जशपुर के पत्थलगांव की घटना हृदय विदारक मामले की न्यायिक जांच हो-अशोक बजाज
–भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च
(कृष्णा मेश्राम संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़)
नवापारा राजिम- पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के दौरान घटित घटना की न्यायिक जांच की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अग्रसेन चौक से नेहरू घाट से सदर बाजार होते हुए गांधी चौक तक कैंडल मार्च किया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते अशोक बजाज ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के सरंक्षण में गांव गांव में नशा माफिया औऱ कोचिये सक्रिय है । भारी मात्रा में गांजा, शराब और चरस की बेखौफ बिक्री हो रही है। युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं । परंपरागत तीज-त्यौहारों में भी दंगे फसाद होने लगे है।
यदि प्रदेश में नशे का बाजार ऐसे ही पनपता रहा तो पूरा समाज आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी बर्बादी के कगार पर है जबकि नशे के व्यापारी पनप रहे तथा आर्थिक रूप से मजबूत हो रहें है। उन्होनें कहा कि नशा पान की प्रवृत्ति को रोकने के बजाय सरकार प्रोत्साहन दे रही है। श्री बजाज ने पत्थलगांव की घटना को बहुत हृदय विदारक और दर्दनाक बताते हुए घटना की कड़ी निंदा की उन्होंने प्रदेश सरकार से पत्थलगांव के घटना की तत्काल न्यायिक जांच कराने की मांग की।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार घटना की जवाबदारी लेने के बजाय विपक्ष की साजिश बता रही है। यदि यह साजिश है तो न्यायिक जांच कराकर सरकार खुलासा करे तथा जिसने भी साजिश किया है उसे कठोर से कठोर दंड दिया जाना चाहिए।
भारी पुलिस व्यवस्था के बीच इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष श्री उमेश यादव जी, प्रदेश किसान मोर्चा सदस्य ब्यास नारायण साहू , दयालु गाड़ा, परदेशी राम साहू, अनिल अग्रवाल, प्रसन्न शर्मा, बॉबी चावला, मुकुंद मेश्राम,राजू साहू,भूपेंद्र सोनी,नवल साहू, किशन साहू, रेशम हुंदल,इमरान सोलंकी,चेतन साहू, किशोर देवांगन, संजय साहू, सन्तु कंसारी, अन्नपूर्णा देवांगन, धनमती साहू, चेतना गुप्ता, द्विज साहू, संतोषी कंसारी, नीलकंठ साहू, ऐश्वर्य गोयल, तन्नू मिश्रा, नन्दनी साहू, किरण सोनी, हर्षा कंसारी, सौरभ जैन, सुमित सिन्हा, कैलाश तिवारी, ईश्वरी देवांगन, नीता धीवर,अनुज राजपूत,अनस रिजवी, अकरम रिजवी, अशोक नागवानी, रामबाई कंसारी, लता आदि भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।