देश में आज से हो गए ये 5 बड़े बदलाव… LPG के दाम बढ़े, तो बदल गए GST से जुड़े नियम

0
Spread the love

नईदिल्ली

नवंबर के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Price) बढ़ा दिये हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Price) में बढ़ोतरी हुई है। इस सिलेंडर की कीमत को 101.50 रुपये बढ़ा दिया गया है। फेस्टिव सीजन में गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से ग्राहकों को झटका लगा है। वहीं, ATF यानी एविएशन फ्यूल की कीमतों में कटौती की गई है। इसकी कीमत को 1074/KL घटा दिया गया है। हालांकि, एविएशन फ्यूल के महंगे होने का असर टिकटों की कीमत पर शायद ही पड़ेगा। क्योंकि डिमांड ज्यादा होने से पहले ही हवाई किराया महंगा है। इंडिगो ने तो फ्यूल सरचार्ज भी लगाया हुआ है।

19 किलो के सिलेंडर का यह हुआ दाम

ताजा बढ़ोतरी से अब 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 1833 रुपये का हो गया है। यह पहले 1731 रुपये में मिल रहा था। मुंबई की बात करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1785.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में इस गैस सिलेंडर की कीमत 1943 रुपये हो गई है। वहीं, चेन्नई में दाम 1999.50 रुपये हो गए हैं।

कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम
शहर    कीमत
दिल्ली    1833 रुपये
मुंबई    1785.50 रुपये
कोलकाता    1943 रुपये
चेन्नई     1999.50 रुपये

पिछले महीने भी बढ़ी थीं कीमतें

अक्टूबर में सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 209 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इससे मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का काम 1684 रुपये, कोलकाता में 1839.50 रुपये और चेन्नई में 1898 रुपये हो गया था।

रसोई गैस सिलेंडर के नहीं बढ़े दाम

हालांकि, रसोई में खाना पकाने में काम आने वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये की पुरानी कीमत पर ही मिल रहा है।

पहला बदलाव : LPG सिलेंडर के दाम बढ़े
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में संशोधन करती हैं. फेस्टिव सीजन में बीते 30 अगस्त को 14 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती करते हुए सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी थी, लेकिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ीं. इस महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर 2023 से फिर बड़ा झटका लगा है और 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 103 रुपये तक का इजाफा किया गया है. दिवाली से पहले गैस की कीमतों में ये बढ़ोतरी कॉमर्शियल यूजर्स की जेब पर भारी पड़ेगी.

IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, आज से 19 किलोग्राम वाला वाला कॉमर्शियल LPG Cylinder राजधानी दिल्ली में 1,833 रुपये से मिलेगा, जो कि पहले 1731 रुपये में मिल रहा था. अन्य महानगरों की बात करें तो मुंबई में इसकी कीमत बढ़कर 1785.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1684 रुपये का था. वहीं कोलकाता में 1839.50 रुपये की जगह अब 1943.00 रुपये का बिकेगा, तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 1999.50 रुपये हो गई है, जो अब तक 1898 रुपये थी.

दूसरा बदलाव : Jet Fuel सस्ता 
नवंबर की शुरुआत के साथ दूसरा बड़ा बदलाव हवाई यात्रियों के लिए है. जी हां, लगातार बढ़ रहे एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला थम गया है. एक के बाद एक लगातार बढ़ोतरी के बाद 1 नवंबर 2023 को आखिरकार OMCs ने ATF के दाम में 1074 रुपये प्रति किलोलीटर घटा दिए हैं. बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.

तीसरा बदलाव : GST चालान
आज से तीसरा बड़ा बदलाव जीएसटी (GST) से संबंधित है. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के मुताबिक 1 नवंबर 2023 से 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का कारोबार करने वाले कारोबारियों को 30 दिनों के भीतर ई-चालान पोर्टल पर जीएसटी चालान (GST Challan) अपलोड करने का ऐलान किया था, ये नियम कारोबारियों पर आज से लागू हो गया है.

चौथा बदलाव : BSE पर ट्रांजैक्शन
शेयर बाजार (Share Market) के 30 शेयरों वाले बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बीते अक्टूबर महीने में इक्विटी के डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रैंजैक्शंस पर शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया था और ये बदलाव भी आज 1 नवंबर 2023 से लागू हो गया है. इसका असर शेयर बाजार निवेशकों पर पड़ेगा और पहली तारीख से लेन-देन पर उन्हें अतिरिक्त पैसा देना पड़ेगा.

पांचवां बदलाव : दिल्ली में इन बसों पर रोक
बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए Delhi-NCR में एक नवंबर से BS-3 और BS-4 डीजल बसों की एंट्री पर बैन किया गया है. पीटीआई के मुताबिक, अब दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान से आने वाली ऐसी डीजल बसें राजधानी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगी. अब केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी एवं भारत स्टेज (BS-6) बसों को ही दिल्ली में एंट्री मिल सकेगी.

इन पांच बड़े बदलावों के साथ ही देश में और भी कई नियम बदले हैं, जिनमें एक बीमाधारकों (Insurance Policy Holder) से जुड़ा हुआ है. पहली तारीख से इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने सभी बीमाधारकों के लिए केवाईसी (KYC) अनिवार्य कर दिया है.

इसके अलावा बैंकिंग से जुड़ी खबर की बात करें तो नवंबर महीने में छुट्टियों की भरमार के चलते 15 दिन Bank Holiday घोषित किया गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, नवंबर महीने में दिवाली, छठ पूजा, भाई दूज और गुरुनानक जयंती समेत कई त्योहार और आयोजन हैं. बैंक हॉलिडे विभिन्न राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं और इन दिनों पर आप अपने काम Online Banking के जरिए निपटा सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed