*मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया*
*मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया*
बालोद, 29 अक्टूबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार बालोद जिले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाकर व दीप प्रज्जवलन के माध्यम से मतदाताओं एवं आम नागरिकों को लोकतंत्र के महत्व की जानकारी देते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा सभी को मताधिकार के प्रयोग के लिए पे्ररित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने लोगों को देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर पूर्ण आस्था रखते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।