मां दंतेश्वरी मंदिर के महाअष्टमी हवन में हजारो श्रद्धालु पूणार्हूति में हुए शामिल
जगदलपुर
मां दंतेश्वरी मंदिर सहित शहर के सैकड़ों दुर्गा पंड़ाल में नवरात्र के आठवें दिन 22 अक्टूबर को माता के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न किया गया। दंतेश्वरी मंदिर के ज्योति कलश भवन में मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने वाले श्रृद्धालुओं द्वारा अनेक चरणें में सुबह 9 बजे से मनोकामना ज्योत जलाने वाले 6 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूणार्हूति अर्पण में शामिल हुए। महाअष्टमी पर दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की लम्बी कतार में माता के दर्शन के लिए खड़े होकर इंतजार करते रहे।
ज्येति कलश की व्यवस्था में समर्पित राजीव नारंग ने बताया कि इस वर्ष शारदीय नवरात्र के अवसर पर दंतेश्वरी मंदिर में 06 हजार श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योत जलाए थे, सभी श्रद्धालु अपने परिवार सहित दंतेश्वरी मंदिर पहुंचकर पूणार्हूति अर्पण में शामिल हुए। दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी उदय पानीग्राही ने बताया कि महाअष्टमी पर महागौरी की पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन संपन्न किया गया। उन्होने बताया कि 23 अक्टूबर को सुबह कुवांरी पूजा विधान संपन्न होगा और रात्रि में मावली परघाव पूजा विधान में दंतेवाड़ा से यहां पहुंची माता मावली की डोली एवं छत्र मंदिर में स्थापित की जायेगी।