कांग्रेस जिलाध्यक्ष देंगे पार्टी से इस्तीफा
मुंगेली.
छत्तीसगड़ में कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगावत के सुर भी बुलंद होने लगे हैं। लोरमी विधानसभा क्षेत्र से पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ बैठक कर पार्टी से इस्तीफा देकर चुनाव लडने की बात कही है।
पत्रकारों से बातचीत में सागर सिंह ने जल्द ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की बात की और कांग्रेस पार्टी में ऊपर बैठे नेताओं पर उन्होंने टिकट वितरण में भेदभाव के आरोप लगाए हैं। सागर सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार थानेश्वर साहू को बाहरी व्यक्ति बताया। उन्होंने साफ तौर पर कहा की हम लोग अपने क्षेत्र में जमीनी स्तर पर काम करते आ रहे हैं और लोरमी विधानसभा से बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना कहां तक जायज है।