वन सुरक्षा समिति के सजक से कीमती सागौन लकड़ी पकड़ाया, 407 पर राजसात कार्यवाही करने की तैयारी
रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग
गरियाबंद देवभोग :- घटना देवभोग के नांगलदेही की बतायी जा रही है। जहां 407 में कीमती सागौन की लकड़ी भर कर रात तकरीबन 3 से 4 बजे की है। जब खड़ी पिक अप से 407 वाहन जा टकराई ।टकराने की आवाज सुन ग्रामीणों ने जा कर देखा तो 407 वाहन में कीमती सागौन के लटठे दिखाई दिए। जिसकी सूचना वन विभाग देवभोग को दी गई, तत्काल मौके पर पहुंच वन विभाग ने राज साज की कार्यवाही में जुट गई।
वाहनों के टकराने से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नही आ रही है। दोनो वाहन के चालक वाहन छोडकर मौके से फरार हो गए है। दोनो वाहन ओडीसा पाशिंग के है। वाहन मालिक का नाम फिलहाल पता नही चल पा रहा है। घटना की सूचना पुलिस और वन विभाग को दिया गया, मौके पर पुलिस पहुँचकर सागौन लठ्ठे से भरी वाहन को जप्त कर लिया है । मामले पर पुलिस वाहन के मालिक की पतासाजी में जुट गई है।