130 अस्थाई फटाका दुकानें लगेगी हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में

Spread the love

रायपुर

लाखेनगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान के रिक्त स्थान पर दशहरा और दीपाली त्यौहार को देखते हुए 130 अस्थाई फटाका दुकानें लगाने का निर्णय रायपुर नगर पालिक निगम प्रशासन द्वारा लिया गया है। उक्त जानकारी जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर सुशील कुमार चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि जिन फटाका व्यवसायियों का लाइसेंस नवीनीकरण हो गया है, वे फटाका व्यवसायी अस्थाई फटाका दुकान लगाने के लिए 10 बाई 10 वर्गफुट आकार की प्रति दुकान हेतु निर्धारित 8047 रुपए प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी फीस एवं लाइसेंस फीस 630 रुपए नियत 19 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे तक नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के जोन कार्यालय के राजस्व विभाग में जमा करवा सकते है। 20 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे अस्थाई फटाका दुकानों का आबंटन लाटरी पद्धति से लेआउट में दशार्ये अनुसार किया जायेगा। चौधरी ने बताया कि नगर निगम द्वारा अस्थाई फटाका दुकानों के लिए पेयजल, चलित शौचालय, साफ सफाई की सुविधाएं नियमानुसार उपलब्ध करवायी जायेंगी।

You may have missed