चुनाव से पहले एक्टिव हुए उग्रवादी

Spread the love

बीजापुर.

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर में एक नक्सली को ढेर कर दिया गया है। मौके से एके-47 राइफल बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों के जवान मौके पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बांदेपारा के जंगलों में सुरक्षाबल गश्त पर थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबल के जवानों ने इलाके को घेर लिया। कई राउंड की फायरिंग में एक नक्सली को मार गिराया गया। मौके से एके-47 राइफल बरामद किया गया है। सर्च ऑपरेशन जारी है।  सूबे में विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान अलर्ट हैं। पहले चरण में 7 नवंबर को जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें से ज्यादातर सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं। चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नक्सलियों के फिर से एक्टिव होने की संभावना है। 7 नवंबर को जिन सीटों पर चुनाव होना है उनपर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

You may have missed