कांग्रेस ने 8 विधायकों और एक पूर्व मंत्री का टिकट काटा
सरगुजा.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 प्रत्याशियों को सियासी रण में उतार दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास मंहत समेत 13 मंत्रियों को मौका दिया गया है। वहीं एक पूर्व मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का टिकट काटा गया है। हालांकि अभी सरगुजा संभाग की कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। पार्टी ने 7 विधानसभा क्षेत्रों में नए चेहरे उतारे हैं। 30 में से 4 सीटों पर महिलाओं को मौका दिया गया है। वहीं मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे गए हैं।
साल 2018 में खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में गिरवर जंघेल को मौका दिया गया था। बाद में खैरागढ़ उपचुनाव होने पर यशोदा वर्मा जीती थीं। एक बार फिर पार्टी ने उन्हें मौका दिया है। वहीं नवागढ़ से गुरुदयाल सिंह बंजारे का टिकट काटकर वर्तमान अहिवारा विधायक और कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार को टिकट दिया गया है। इसी तरह डोंडीलोहारा से कैबिनेट मंत्री अनिला भेंड़िया पर पार्टी ने दूसरी बार भरोसा जताया है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की थी, दोबारा फिर उन्हें मौका दिया गया है।
इन कैबिनेट मंत्रियों को मिला दूसरी बार मौका —-
– अंबिकापुर से त्रिभुनेश्वर शरण सिंहदेव, डिप्टी सीएम
– सीतापुर से अमरजीत भगत, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– खरसिया से उमेश पटेल, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– सक्ति से डॉ. चरण दास महंत, वर्तमान स्पीकर
– आरंग से डॉ. शिवकुमार डहरिया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– डोंडीलोहारा से अनिला भेंड़िया, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– पाटन से भूपेश बघेल, सीएम
– दुर्ग ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू, गृहमंत्री
– साजा से रविंद्र चौबे, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– नवागढ़ से गुरु रुद्र कुमार, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– कवर्धा से मोहम्मद अकबर, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– कोंटा से कवासी लखमा, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– चित्रकोट से दीपक बैज, वर्तमान पीसीसी चीफ
इन विधायकों को मिला दूसरी बार मौका —-
– कोरबा से जयसिंह अग्रवाल, वर्तमान विधायक
– खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, वर्तमान विधायक
– डोंगरगांव से दिलेश्वर साहू, वर्तमान विधायक
– मोहला-मानपुर से इंद्रशाह मंडावी, वर्तमान विधायक
– केशकाल से संतराम नेताम, वर्तमान विधायक
– नारायणपुर से चंदन कश्यप, वर्तमान विधायक
– बस्तर से लखेश्वर बघेल, वर्तमान विधायक
– बीजापुर से विक्रम मांडवी, वर्तमान विधायक
– भानुप्रतापपुर से सावित्री मांडवी, वर्तमान विधायक
इन नए चेहरों को मिला मौका —
– पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी, नए चहेरा
– डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, नए चहेरा
– राजनांदगांव से गिरीश देवांगन, नए चहेरा
– खुज्जी से भोलाराम साहू, नए चहेरा
– अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई, नए चहेरा
– कांकेर से शंकर ध्रुव, नए चहेरा
– दंतेवाड़ा से के चंद्र महेंद्र कर्मा, नए चहेरा
कांग्रेस के 30 सीटों में से 4 पर महिलाओं का दबदबा —-
– डोंडीलौहारा से अनिला भेड़िया को दोबारा मौका, वर्तमान कैबिनेट मंत्री
– खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, वर्तमान विधायक
– डोंगरगढ़ से हर्षिता स्वामी बघेल, नए चहेरा
– भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडवी, वर्तमान विधायक
इन 8 विधायकों का कटा टिकट —-
– नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे
– पंडरिया से ममता चंद्राकर
– खुज्जी से छुन्नी चंदू साहू
– डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर बघेल
– अंतागढ़ से अनूप नाग
– कांकेर से शिशुपाल सोरी
– दंतेवाड़ा से देवती कर्मा
– चित्रकोट से रजमन बैंजाम
बीजेपी के 85 सीटों में से 14 सीटों पर महिला उम्मीदवार —
– भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े
– प्रतापपुर से शकुंतला सिंह पोर्ठे
– सरायपाली से सरला कोसरिया
– खल्लारी से अल्का चंद्राकर
– खुज्जी से गीता घासी साहू
– भरतपुर-सोनहत से रेणुका सिंह
– सामरी से उधेश्वरी पैंकरा
– जशपुर से रायमुनि भगत
– पत्थलगांव से गोमती साय
– लैलूंगा से सुनीति सत्यानंद राठिया
– सारंगढ़ से शिवकुमारी चौहान
– चंद्रपुर से संयोगिता सिंह जूदेव
– धमतरी से रंजन दीपेंद्र साहू
– कोंडागांव से लता हुसेंडी
इन सीटों पर फैसला बाकी
बीजेपी ने अब तक 85 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया है। 90 सीटों वाले विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं किए हैं। इनमें बेमेतरा, पंडरिया, अंबिकापुर, बेलतरा, कसडोल सीटें शामिल हैं। वहीं कांग्रेस ने भी पहले चरण में जगदलपुर में अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। इसके अलावा दूसरे चरण के चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने नामों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस ने 60 सीटों पर अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।