रायपुर वासियों को मिलेगी बड़ी सौगात, शुरू होगा तात्यापारा सड़क के चौड़ीकरण का काम

Spread the love

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा रायपुर वासियों को कई विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री संभवत: अगले दो दिनों में शहर वासियों को नये तहसील भवन, तात्यापारा से फूल चौक तक सड़क चौड़ीकरण, अंतर्राष्ट्रीय लॉन टेनिस एकेडमी जैसी सुविधाओं की सौगात दे सकते है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज इन सभी विकास कार्यों के लिए स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी तैयारियां तथा इंतजाम पूरे करने के निर्देंश मौके पर दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री मयंक चतुवेर्दी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। तात्यापारा से फूल चौक तक सड़क चौड़ीकरण का काम लगभग 136 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसी तरह नए तहसील भवन का निर्माण साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। रायपुर में कृषि विश्वविद्यालय के समीप लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेनिस एकेडमी का काम भी पूरा हो गया है। संभावना है कि इन सभी विकास कार्यों के साथ आने वाले दिनों में रायपुर वासियों को और भी विकास कार्यों की सौगात मिलेगी।

You may have missed