158 करोड़ से अधिक लागत की सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना का मंत्री शुक्ल ने किया भूमिपूजन

Spread the love

परियोजना से 9 हज़ार हेक्टेयर भूमि में उपलब्ध होगी सिंचाई की सुविधा

भोपाल

जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के हरदुआ में सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया। परियोजना से 9 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। बीहर बैराज से पानी को लिफ्ट कर 7.5 किलोमीटर पाइपलाइन से खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा। जनसंपर्क मंत्री शुक्ल ने कहा कि सेमरिया माइक्रो सिंचाई परियोजना क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

सेमरिया के किसानों के खेतों में पानी पहुंच जाने से यहाँ की तकदीर व तस्वीर बदलेगी और क्षेत्र विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा। मंत्री शुक्ल ने कार्यक्रम स्थल हरदुआ में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना और चौराहे का नाम वल्लभ भाई पटेल चौराहा करने के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी। कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक केपी त्रिपाठी सहित स्थानीय जन-प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

You may have missed