छत्तीसगढ़ के किसानों से राहुल गांधी ने की मुलाकात

Spread the love

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास कठिया गांव का दौरा किया। गांधी ने धान की कटाई में किसानों और मजदूरों की मदद की और उनसे बातचीत की। कांग्रेस नेता ने छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए अपनी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को बताने के लिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ का सहारा लिया।गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए निम्नलिखित पांच निर्णयों को सूचीबद्ध किया, जिससे किसान समृद्ध हुए। धान के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2650 रुपये प्रति क्विंटल, 26 लाख किसानों को 23,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी, 19 लाख किसानों का 10,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा और 5 लाख किसानों को 7000 रुपये प्रति वर्ष की मदद।गांधी ने कहा कि वह इस मॉडल को शेष भारत में भी दोहराना चाहते हैं।छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को होंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।2018 में, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 90 विधान सभा सीटों में से 43.9 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 68 सीटें जीतीं थी।

 

You may have missed