विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर…
गुरूर बालोद–विकास खंड गुरूर में विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज के इस भाग दौड़ जिंदगी में व लोगों के अनियमित जीवन शैली के कारण असमय ही लोग अवसाद जैसी स्थितियां देखने को मिलता है जिनसे समुदाय के लिए यह गम्भीर समस्या है।
उन्होंने बताया कि मानसिक विकार के शुरुवाती दौर में लगातर लंबे समय तक उदासी, थकान, सोने खाने पीने की आदतों में बदलाव व नकारात्मक विचार आना। किसी भी कार्य को करने में मन नहीं लगना एवम् आत्म हत्या जैसे जोख़िम भरा विचार आना। मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने के उपाय हमेशा सक्रिय रहे मनोरंजक गतिविधियों में अपने आप को व्यस्त रखे।
अपने दुख दर्द को एक दूसरे पर साझा करें। नशीली पदार्थ शराब तंबाकू सिगरेट, गुड़ाखू व अन्य पदार्थों से दूर रहें। इन परिस्थितियों में आप अवसाद से ग्रसित हो सकते हैं यदि दो हप्ते से ज्यादा समय से उपरोक्त बताए गए लक्षण पता चले तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सलाह व उपचार अवश्य कराएं। उक्त आयोजन में डॉक्टर के बांबेश्वर, डॉक्टर दुष्यंत डॉक्टर दुष्यंत निर्मलकर डॉक्टर जैन डॉक्टर हुमा फरहीन खान के आर उर्वशा बी ई टी ओ चमन कुर्रे लैब टेक्नोलॉजिस्ट, नागेश श्रवण, भुवन साहू, लक्ष्मीनारायण आर एच ओ, मिथलेश साहू जालम ठाकुर फार्मासिस्ट, गौतम वाहन चालक, सचिन व नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित रहे।
बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट