दिग्विजय सिंह ने शिवराज के कन्या पूजन को बताया नौटंकी

Spread the love

भोपाल

मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच नेताओं के बीच एक-दूसरे पर बयान देने का सिलसिला जारी है। इसी बीच नवमी के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन किया। उन्होंने भोपाल स्थित आवास पर कन्याओं पर पुष्प वर्षा की, पांव पखारे और उकी पूजा की। इसे लेकर राज्य में विवाद हो गया है। दरअसल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने इसे नौटंकी करार दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैंने इतनी नौटंकी वाला मुख्यमंत्री नहीं देखा। इसे लेकर सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए सोनिया गांधी से सवाल किया है।

शिवराज ने कहा, 'मुझे कहते हुए बहुत दर्द और पीड़ा है। बेटियों की पूजा सनातन संस्कार है। पूरा देश कल बेटियों की पूजा कर रहा था। बेटियों के पांव पखारे जा रहे हैं, कन्या भोज किए जा रहे हैं। मैंने भी बेटियों की पूजा की। मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं। लेकिन बेटियों की पूजा को आप नाटक-नौटंकी कहते हैं? आप जैसी घटिया सोच वाले बेटी की पूजा और सम्मान सहन नहीं कर पाते हैं। ये आपके संस्कार होंगे दिग्विजय सिंह जी लेकिन मैं तो रोज बेटियों की पूजा करता हूं और बेटियों-बहनों की पूजा करता रहूंगा। बहनों की पूजा के लिए नैतिक साहस चाहिए। ये वही कर सकता है जिसके मन में पवित्र भाव हो, भारतीय संस्कार हों।'

सोनिया-खड़गे जवाब दें

कांग्रेस से सवाल करते हुए सीएम ने कहा, 'बेटियों और बहनों को टंच माल कहने वाले, आइटम कहने वाले ये नहीं कह सकते। इसी मानसिकता को हम बदलना चाहते हैं। आज में मल्लिकार्जुन खड़गे जी से, मैडम सोनिया गांधी से पूछता हूं कि क्या बेटियों की पूजा नाटक-नौटंकी है? सारे देश ने बेटियों की पूजा की है। कांग्रेस का स्टैंड क्या है। क्या वो बेटियों-कन्या पूजन के खिलाफ हैं? अपने स्टैंड को कांग्रेस साफ करें। यह भारत है। दिग्विजय जी शिवराज का और सनातन का विरोध करते-करते आप इतने निचले और घटिया स्तर पर उतर आए कि बेटियों की पूजा का विरोध कर रहे हैं? ये मेरे लिए भावनात्मक और अंतरात्मा का विषय है।'

दिग्विजय ने क्या कहा था

भोपाल में कल कन्या पूजन के बहाने दो लड़कियों का अपहरण कर लिया गया। इसपरअपनी प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि एक ओर दो बच्चियां लापता हो गई और दूसरी ओर सीएम कन्या पूजन कर रहे हैं। इतनी नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने कभी नहीं देखा। इतनी नौटंकी करने वाला आदमी भी मैंने कभी नहीं देखा।

 

You may have missed