विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर नागरिकों को दी जा रही है विधिक जानकारी

0
Spread the love

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा दो चरणों में Pan India Awareness Outreach Abhiyan चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के मार्गदर्शन में जिले के दूरस्थ ग्रामों शहरी क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थान एवं उपजेल बेमेतरा में कानून के विभिन्न विषयों पर पैरालीगल वालिटियर्स श्रीमती नेमेश्वरी सेन, श्रीमती वर्षा गौतम, कु. प्राची तिवारी, श्री इंदल साहू, कु. सोनिया राजपूत द्वारा विधिक जागरूकता शिविर किया जा रहा है। सचिव श्रीमती जसविंदर कौर अजमानी मलिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा ने बताया की उक्त अभियान के प्रथम चरण में 02 अक्टूबर 2021 गांधी जयंती पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर उपजेल बेमेतरा में आयोजित किया गया। साथ ही मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री जगदीश राम द्वारा जेल लोक अदालत आयोजित किया गया। सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट द्वारा उपजेल बेमेतरा के सहायक जेलर श्री राजेन्द्र बंजारे के सहयोग से कैदियों को प्ली बारगेंनिंग ’’पैन इंडिया अवेयरनेस आउटरीच आजादी का अमृत महोत्सव’’ अभियान के अंतर्गत बेमेतरा जिले के गावं-गावं तक आम नागरिकों को कानून की जानकारी देने हेतु पैरालीगल वालिंटियर्स का टीम गठन कर लोगों के मध्य जाकर विधिक जागरूकता शिविर कर रहे है। इस अनुक्रम में पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा ग्राम कुसमी, रामपुर, सोरला, कुम्ही, खर्रा, देवरी, आंदू, भटगांव, बारगंांव मटिया के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय पहुचाने के उद्देश्य से उन्हें कानून की सरल जानकारी दी गई। प्रतिदिन इसी प्रकार से गांव गांव में जाकर 14 नवम्बर 2021 तक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को विधिक जानकारी प्रदान किया जायेगा और इस प्रकार विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर आम नागरिकों को लाभांवित किया जायेगा। पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा आंगनबाड़ी कंेद्र, ग्रामीण स्तर पर संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यम शाला खेत खलिहान में काम कर रहे किसान मजदूर को विधि की जानकारी दी जा रही है। नालसा के यू-ट्यूब जन चेतना चैनल, 15100 हेल्पलाईन नंबर, प्रीअरेस्ट स्कीम, नालसा के मोबाईल एप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
संवाददाता:- खेलन सोनवानी सर्वोच्च छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed