जीवन दीप समिति सामान्य सभा की बैठक में महत्व पूर्ण निर्णय लिया गया..सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर
जीवन दीप समिति सामान्य सभा की बैठक में महत्व पूर्ण निर्णय लिया गया.
.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर बालोद–विकास खंड गुरूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभा कक्ष में जीवन दीप समिति की सामान्य सभा की बैठक विधायक महोदया श्री मति संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वप्रथम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे द्वारा बैठक में जीवन दीप समिति की आय व्यय का ब्योरा दिया गया तत्पश्चात् बैठक की विभिन्न एजेंडा पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्थित कांप्लेक्स की किराया दर 700 को बढ़ाकर 1500 करने, अस्पताल परिसर में बांड्रिवाल निर्माण, कांप्लेक्स निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता,
पैथोलॉजी संबंधी आवश्यक सामग्री व उपकरण क्रय हेतु उच्च कार्यालय से बजट उपलब्ध न होने की स्थिति में जीवन दीप समिति से क्रय करने एवम् जांच पूर्णतः निः शुल्क रखने, ईसीजी मशीन की हेतु उच्च कार्यालय को पत्राचार हेतु, अध्यक्ष महोदया जी को संस्था में महिलाओं की जांच व उपचार हेतु महिला चिकित्सक की पदस्थापना हेतु चर्चा किया गया, शव गृह में बिजली पानी की व्यवस्था विकास खंड के सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आवश्यक जीवन रक्षक दवाईयों का भंडारण सुनिश्चित करने एवम् पीएचसी बोडरा में खून जांच हेतु अध्यक्ष महोदया द्वारा आवश्यक चर्चा व दिशा निर्देश किया गया उक्त अवसर पर समिति के पदाधिकारी श्री प्रभात ध्रुव अध्यक्ष जनपद पंचायत, श्रीमती टिकेस्वरी साहू नगर पंचायत अध्यक्ष, एसडीएम श्री अमित श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत गुरूर, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग गुरूर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गुरूर, कार्यपालक अभियंता छ. ग. राज्य विद्युत मण्डल गुरूर , सहायक अभियंता लोक यांत्रिकी विभाग गुरूर, थाना प्रभारी गुरूर, विकास खंड कार्य क्रम प्रबन्धक श्री प्रवीण नायक, श्रीमिथलेश साहू फार्मासिस्ट एवम् श्री विवेक देवांगन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर उपस्थित थे।