BJP का बड़ा दावा: केजरीवाल ने लिए थे रिश्वत के 32 लाख
नई दिल्ली
दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर छापेमारी के बाद एक तरफ जहां उनकी पार्टी आगबबूला है तो भाजपा भी आक्रामक है। भगवा पार्टी ने आप के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए उन्हें घोटाले का 'सरगना' बताया है। भाजपा ने केजरीवाल की जल्द गिरफ्तारी का दावा करते हुए कहा कि हथकड़ी उनसे दूर नहीं है। बीजेपी ने गवाह बने दिनेश अरोड़ा के हवाले से कहा कि केजरीवाल को उन्होंने रिश्वत के 32 लाख दिए थे।
बीजेपी की यह प्रतिक्रिया संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद आई है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी सुबह उनके आवास पर पहुंची। इस केस से जुड़े कुछ और लोगों पर भी छापेमारी की गई है। बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दावा किया कि गवाह बन चुके दिनेश अरोड़ा ने जांच एजेंसी को बताया है कि उन्होंने केजरीवाल को संजय सिंह की मौजूदगी में उनके आवास पर रिश्वत के रूप में 32 लाख रुपए का चेक सौंपा था।
भाटिया ने कहा, 'अरोड़ा ने स्वीकार किया है कि उन्होंने संजय सिंह के कहने पर पार्टी फंड के लिए 32 लाख रुपए का चेक केजरीवाल को सौंपा।' उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यह पाप किया और वह घोटाले के सरगना थे। उन्होंने संजय सिंह पर केस में आप सुप्रीमो के बाएं हाथ के तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया। भाटिया ने कहा, 'उनके (केजरीवाल) के दाएं हाथ मनीष सिसोदिया पिछले सात महीने से जेल में हैं। केजरीवाल के दोनों बाएं और दाएं हाथ करप्शन में शामिल हैं। केजरीवाल ने अपने सांसदों और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के लिए दबाव बनाया।'
उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल पर असर कर रही है आज उनके बाएं हाथ संजय सिंह के यहां भी जांच एजेंसियों ने छापा मारा है। देश और दिल्ली की जनता जानती है कि शराब घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल है। अपने आप को आम आदमी बताने वाले ये लोग अब इतने खास हो गए हैं कि ये करोड़ों का शराब घोटाला करते हैं और फिर कहते हैं कि हम पर कार्रवाई राजनीतिक द्वेष के कारण हो रही है।'
केजरीवाल को बीजेपी की चुनौती
भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा, 'मैं चुनौती देता हूं कि अरविंद केजरीवाल आप तुरंत प्रेस वर्ता करें और आरोपी दिनेश आरोड़ा के दावों का खंडन करें जिसमें वह कह रहा है कि आपको 32 लाख रुपए दिए हैं… ऐसा क्यों हैं कि जिस मनीष सिसोदिया को आप कट्टर ईमानदार कहते हैं उन्हें 7.5 महीने से जमानत नहीं मिली और जेल में हैं… यह 10 सर वाला भ्रष्टाचारी रावण कौन है? इसलिए हम हमेशा कहते हैं कि 'जैसे जैसे जुड़ रही है कड़ी, अरविंद केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी'।'
सौरभ भारद्वाज का पलटवार
भाजपा प्रवक्ता की चुनौती पर पलटवार करते हुए केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'गौरव भाटिया उस पार्टी में आज हैं जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण देश की रक्षा का सौदा करते हुए कैमरे पर पकड़े गए। तब वे (गौरव भाटिया) समाजवादी पार्टी में थे। वे (गौरव भाटिया) प्रेस वार्ता कर बताएं कि क्या भाजपा ने देश की रक्षा का सौदा किया था?'