देवभोग दौरे में पहुंचे जिला पंचायत सीईओ ,,औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीईओ ने स्कूलों की अव्यवस्था देख लगाई फटकार
देवभोग दौरे में पहुंचे जिला पंचायत सीईओ ,,औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीईओ ने स्कूलों की अव्यवस्था देख लगाई फटकार
रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग
गरियाबंद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद संदीप अग्रवाल द्वारा स्कूल का निरीक्षण किया गया। सर्व प्रथम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं के लिए उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया। बच्चों के कक्षा में जाकर बच्चो से गणित व अंग्रेजी विषय के बारे मे चर्चा करते हुए सवाल जवाब करते हुए शिक्षकों से संबंधित विषय के बारे में जानकारी लेते हुए अच्छे से पढ़ाने का दिशा निर्देश जारी किया गया। उन्होंने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के समय किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर अपने गुरुजनों, माता पिता से सलाह ले, तथा परीक्षाओ मे अच्छे नंबर से उतीर्ण होकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल, जनपद सीईओ एम.एल मंडावी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
निरिक्षण को आगे बढ़ाते हुए जब जिला सीईओ संदीप अग्रवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला देवभोग पहुंचे तो आहता में साफ सफाई व शौचालय व्यवस्था की खराब स्थिति देख प्रिंसिपल नेपाल यदु पर बरसते हुए तुरंत पंचायत से प्रस्ताव पारित कर शौचालय निर्माण हेतु जनपद सीईओ को देने कहा गया । साथ ही साथ शिक्षकों और कर्मचारियों से स्कूलों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। जिला पंचायत सीईओ ने कर्मचारियों को बताया कि स्कूल में सफाई व्यवस्था पूरी तरीके दुरुस्त रहनी चाहिए। ताकि छात्रों की सेहत पर कोई असर न पड़े। इसके बाद शिक्षकों की उपस्थिति पंजी को चेक किया। स्कूलों में जगह-जगह भ्रमण कर शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा से इस विषय पर जानकारी लिये जाने पर उनका कहना था की समय समय पर इस तरह का निरीक्षण प्रत्येक स्कूल में किया जायेगा यदि स्कूल में शिक्षक उपस्थिति पंजी, पढ़ाई,साफ सफाई , मध्यानभोजन व समय से सबंधित किसी भी प्रकार का यदि अनियमितता पाया जाता है तो जिम्मेदार शिक्षक पे तुरंत कार्यवाही किया जायेगा।