देवभोग तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने ली शांति समिति का बैठक
देवभोग तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने ली शांति समिति का बैठक
रिपोर्ट :- नागेश्वर मोरे जिला संवाददाता सर्वोच्च छत्तीसगढ़ न्यूज़ देवभोग
गरियाबंद देवभोग विगत दिनों थाना परिसर में थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ने नवरात्र दशहरा एवं दीपावली के मद्देनजर थाना परिसर में शांति बैठक संपन्न हुआ इस बार बैठक को गंभीरता से लेते हुए सभी से इन त्योहारों में शांति बनाने की अपील की गई क्योंकि कवर्धा मामला के बाद प्रशासन चौकन्ना है हर तरह से शांति कायम रखने थाना प्रभारी व तहसीलदार ने शांति समिति की बैठक ली । हालाकि शांति समिति की बैठक हर साल होती है पर इस साल प्रशासन कवर्धा मामले को लेकर नवरात्र और दशहरा में शांति बनाये रखने ज्यादा चौकन्ना है।
स्थानीय प्रशासन के थाना प्रभारी विकास बघेल ने तहसीलदार समीर शर्मा की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक ली।जहाँ थाना प्रभारी विकास बघेल ने उपस्थित सदस्यों से शांति कायम रखने की अपील की वही तहसीलदार ने दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों से जिला से जारी कोरोना गाइडलाइन से अवगत कराया। उपस्थित सदस्यों ने भी प्रशासन को शांति बनाये रखने आश्वस्त किया। तहसीलदार और थाना प्रभारी ने सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों से कार्यक्रम की जानकारी ली और कार्यक्रम के स्वरूप को सीमित रखने की अपील भी की है। बैठक मे धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने वाले पोस्ट ना करने के नसीहत के साथ ऐसा करने पर संबंधित के ऊपर कडी कार्यवाही की बात कही गयी । प्रशासन के इस शांति समिति के बैठक में थाना क्षेत्र के धौंराकोट, उरमाल, गोहरापदर, सीनापाली देवभोग ,झाखरपारा सहित व्यापारी संघ और मुस्लिम जमात के प्रमुख लोग शामिल हुये।