ग्राम पंचायत कनेरी में वृद्धजन सम्मान समारोह मनाया गया
बालोद–ग्राम पंचायत कनेरी में ग्राम के वरिष्ठ जनों का स्वागत ,सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए |अपना सम्मान होने पर काफी खुश नजर आ रहे थे |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जनार्दन सिन्हा ,अध्यक्ष मां कंकालीन मैया मंदिर समिति थे |उन्होंने कहा कि वरिष्ठजनों का हमेशा सम्मान होना चाहिए| हमारी भारतीय संस्कृति का ख्याल रखें, बुजुर्ग परिवार के मार्गदर्शक होते हैं उनके पास ज्ञान का अथाह भंडार रहता है जो हमें सही राह दिखाते हैं |अध्यक्षता कर रहे हैं श्री एच.एल. यादव संरक्षक मां कंकालीन मैया मंदिर समिति कनेरी ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा है जिसमें हम सभी वरिष्ठजनों का सम्मान ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है
,अत्यंत सराहनीय कार्य है |इससे ग्राम में अच्छा माहौल बनता है |सम्मान प्राप्त कर वरिष्ठजनों को सुखद अनुभव होता है ,हमारा आशीर्वाद आप सभी के साथ है| कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती दिनेश्वरी पन्नालाल सिन्हा ने कहा कि वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेकर कार्य करने से सफलता मिलती है| बड़ी खुशी की बात है कि ग्राम के सभी वरिष्ठजन एक मंच पर एकत्रित हुए हैं एवं आपका सबका प्यार, स्नेह और मार्गदर्शन हमें मिला है |कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया| कार्यक्रम में पंचगण क्रमश: दामिनी सिन्हा ,लक्ष्मी उईके ,निर्मला पटेल, अंजलि साहू ममता नेतामएवं सुरेश बरखे एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे| बालोद गुरुर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट